सूरजपुर पुलिस डायरी….

सीएसपी सूरजपुर ने किया थाना विश्रामपुर का अद्र्ववार्षिक निरीक्षण।

आज सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोटटा ने थाना विश्रामपुर का द्वितीय अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें अच्छी पुलिसिंग करने, रात्रि गष्त चुस्त दुरूस्त तरीके से करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करने, विधान सभा चुनाव के मतगणना के दौरान सौपे गये कर्तव्य को सजग रहकर ड्यिूटी करने हेतु निर्देषित किया, थाना के आम्र्स एम्युनेषन की भौतिक सत्यापन कर उनके रख-रखाव, थाना के सभी रिकार्डो का अवलोकन कर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं षिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्षन देकर उनके निकाल हेतु निर्देषित किया। इस दौरान श्री किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी विश्रामपुर अनुप एक्का को नव निर्मित थाना भवन में थाना कार्य संचालित करने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने तथा चैकी प्रभारी करंजी रामनगीना यादव को निर्माणाधीन चैकी भवन को उच्च गुणवत्ता से समय पर पूर्ण कराने संबंधी मार्गदर्षन दिया। निरीक्षण के दौरान टीआई विश्रामपुर अनूप एक्का, एसआई व्ही.एन.भारद्वाज, चैकी प्रभारी करंजी रामनगीना यादव, एएसआई रामनरेष गुप्ता, पी.एस.ठाकुर, प्रधान आरक्षक विनय सिंह, राकेष शर्मा, विमल सिंह, अरूण गुप्ता, अषोक साहू सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सूरजपुर:  भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौधी में दो अलग-अलग जगहों पर 08 व्यक्तियों को हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से कुल 20880 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बरौधी में अलग-अलग दो जगहों पर कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम बरौधी निवासी चितरंजन, रेवती राम व अन्य 06 लोगों को अलग-अलग दो जगहों पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से कुल 20880 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर:  जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुंजनगर में 04 व्यक्तियों को हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 540 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कुंजनगर में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम कुंजनगर निवासी रामचन्द्र राजवाड़े व अन्य 03 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से 540 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।