80 लाॅख का जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एंव एग्रीटेक कृषि मेला..!

@sanjayyadav

7 फरवरी से 9 फरवरी तक होगा आयोजन
जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में होगा आयोजन

जांजगीर चांपा जिले में जाज्वज्य देव लेाक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन जिला प्रशासन लगातार कराते आ रहा है. यह आयोजन जिला प्रशासन व जिला पंचायत के संयुक्त प्रयास से होता है. समय के हिसाब से आयोजन का बजट वर्षो से बढता जा रहा हैं. जो पहले वर्ष की अपेक्षा अब इस आयोजन का बजट 80 लाॅख तक पहुंच गया है. इस आयोजन में होने वाले खर्च का ब्यौरा अगर देखा जाये तो पहले के अपेक्षा काफी अधिक हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष यह आयोजन की जिम्मेदारी लेने में अधिकारी कोताही बरत रहे है. पिछले वर्ष अनुभवी लोगो के रहते यह आयोजन संपन्न होता था .लेकिन इस वर्ष पुराने कर्ता धर्ता नही होने के कारण यह आयोजन कराने में जिला प्रशासन भी कोई रूचि नही दिख रहा है जैसे तैसे आयोजन हो जाय यही मंशा जिला प्रशासन की नजर आ रही हैं। अगर खर्च की बात की जाय तो कार्यक्रम की विडियोग्राफी व फोटोग्रापी मे लगभग 2200 रूपये प्रति दिन के हिसाब से खर्च होता है. वही टेंट की खर्च लगभग 15 लाख से 18 लाख के बीच होता है। इसके अलावा मेमोन्टो में 80 हजार का खर्चा आता है. जबकि स्मारिका व निमत्रंण कार्ड छपवाने में 83 रू. प्रति बुक व निमंत्रण कार्ड में 27 से 30 रूपये खर्चा आता है। कार्यक्रम मे कलाकारो को बाहर से बुलाने में 20 लाख रूपये हो जाता है. इस ्रपकार देखा गया है इस आयोजन मे प्रचार प्रसार में 5 से 6 लाख रूपये खर्च कर इस आयोजन को कराया जाता हैं।

शर्मा जी के बैगर नही हो पायेगा आयोजन
जाज्वल्य देव लोक महोत्सव को संपन्न कराने मे परश शर्मा की खास भूमिका होती है पूरे कार्यक्रम केे दौरान कार्यक्रम स्थल पर डटे रहते है . इस बात से पूर्व में इस का विरोध भी हुआ था कि एक आदमी को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी क्यो दी जाती है. पर जिला प्रशासन भी क्या करे शर्मा जी के बैगर कार्यक्रम का आयोजन करना सभंव नही है. मिली जानकारी के अनुसार माने तो जिला प्रशासन इस वर्ष कार्यक्रम केा संपन्न कराने उन्हे खास निमत्रंण देकर जांजगीर बुलाया गया है। अभी वे अन्य जिले मे पदस्थ है . फिर भी जिला प्रशासन खास डिमांड पर उन्हे यहां विशेष कर कार्यक्रम को संभालने के लिए बुलाया गया है। और वे अपने उच्च अधिकारीयांे से एक हप्ते की छुटटी लेकर यहां आ रहे है।