51 स्कूलो में 1201 षिक्षकों के पद खाली : कैसे संवरेगा भविष्य

चिरमिरी से रवि कुमार

जिले में षिक्षको की कमी से पढाई हो रही है चैपट

षिक्षकों की कमी के चलते सरकारी स्कुलों में पढ़ाई ठप हो रही है। जिले में आदिवासी विकास के अंतर्गत आने वाली 51 हाई वहाईसेकंडरी स्कुल में 1200 सौ षिक्षक-षिक्षिकाओ के पद खाली है। षिक्षको की कमी खामियाजा गरीब वर्ग के उन बच्चों को भुगतना पड़ रहा जो षासकीय स्कुलों में अध्ययन कर रहें है। स्कूलों में अब अतिथि षिक्षक पढ़ाई की जिम्मेदारी संभाल रहें है। निमानुसार किसी भी स्कुल में जितनी कक्षाए संचालीत होती है, उतने षिक्षक तो होने ही चाहिए, लेकिन जिले की कई ऐसी स्कुल है।जहां दर्ज बच्चों की संख्या की तुलना में षिक्षक नहीं है। ऐसे में बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा यह बड़ा सवाल है।

ग्रमाणि क्षेत्रो व सरकारी प्राइमरी, मिडिल, हाई, हाईसेकंडरी स्कुलों में षिक्षकों की कमी को निपटने के लिए षिक्षा विभाग ने अतिथि षिक्षको की नियुक्ति कर रहें है।बताया जा रहा है कि जिन स्कूलोे में षिक्षको की संख्या पर्याप्त नहीं है वहां अतिथि षिक्षक रखे गए है। षिक्षको की कमी के कारण अतिथि षिक्षक ही स्कुलों को संभाल रहै है।
भरतपुर- सोनहत में 602 पद खाली है images
षिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सोनहत व भरतपुर ब्लाक में 602 षिक्षको-षिक्षकाओ के पद खाली है।दोनों ब्लाक में करीब 150 पंचायत है।जिसमें सैकड़ों शासकीय स्कुल है। लेकिन इन ब्लाॅको में भी षिक्षको की कमी के कारण स्कुलों में पढ़ाईठप हो रही है। अगर सरकार द्वारा षिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो बच्चांें का भविष्य खराब हो सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों की हालत खराब

षिक्षकों की कमी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांष शहरी क्षेत्र व नगर के आसपास बसे गांवों में ही पदस्थ रहना पंसद करते है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्थ्तिि नगर के स्कुलों से अधिक खराब है।षिक्षकों के स्कुल मे नहीं होने से पढ़ाई नहीं हो पाती है।

 

हाई व हाईसेकंडरी के षिक्षकों की स्थिति

षिक्षक पद
1539 सहायक षिक्षक
0740 सहासक अध्यपक
51 अध्यापक
107 उच्च श्रेणी षिक्षक
185 प्रधान पाठक
बाक्स में
एक नजर में
262 मा0 षाला
712 प्रा0 शाला
44 हाई से0स्कुल
7 हाई स्कुल
1023 षिक्षक षिक्षकाए
1201 षिक्षको के पद खाली

इन पदों पर है खाली
वर्ग 01- 143
वर्ग 02-362
वर्ग 03-151
बाकी के सारे पद परमोषन के कारण रिक्त है

जिले में खल रही इन विषय के षिक्षक अंग्रेजी, गणित विज्ञान।

विज्ञान गणित अंग्रेजी
स्वीकृत 65 65 65
भरे 26 14 31
रिक्त 39 51 34
कमायानी कष्यप जिला षिक्षा अधिकारी

आंकडे षिक्षा विभाग कार्यलाय द्वारा