रायपुर। विश्व में अब तक कुल 20162474 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 737417 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2396637 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 47033 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। (Chhattisgarh Corona)
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 402390 (RTPCR – 307055 + TrueNat – 30915 + Rapid Antigen Kit 64420) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 13960 धनात्मक मरीजों (Positive Patient) की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 9658 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 4187 मरीज सक्रिय हैं। (Chhattisgarh Corona)
• आज के नए 408 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 151, राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41, रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर व नारायणपुर से 15-15, बिलासपुर व सरगुजा से 12-12, कोरिया से 06, महासमुंद, गरियाबंद, कोण्डागांव व कांकेर से 05-05, सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 04-04, जशपुर से 02, कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर व बीजापुर से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। (Chhattisgarh Corona)