अनियंत्रित आटो पलटी 4 स्कूली बच्चे घायल एक गंभीर

अम्बिकापुर 

उदयपुर से क्रान्ति रावत 

शनिवार सुबह 9 बजे करीब उदयपुर से वियन्नी मिशन स्कुल जा रही आटो ग्राम पंचायत भवन झिरमीटी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे पलट गई। 2 छात्र  आटो  के नीचे ही दब गये जिन्हे आस पास के ग्रामीणों द्वारा तत्काल बाहर निकाला गया। आटो के नीचे दबे एक छात्र शौर्य मानिकपुरी को माथे में गंभीर चोंटे आयी और दूसरे छात्र को हाथ पैर में हल्की चोंट आई है। आटो में सवार सभी बच्चे प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते है उक्त आटो में कुल 6 बच्चों में से आयुष साहु सहित 4 बच्चे घायल हो गये जिन्हे हाथ पैर व कमर में हल्की चोंटे आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं के साधनों से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर पहुंचाया गया। बीएमओ डा. मिरी द्वारा तत्परता पूर्वक सभी छात्रों का उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आटो मोहनपुर निवासी बुधराम की है जिसे उसका पुत्र चला रहा था उन लोगों ने यह भी बताया कि आटो चालक नशे में था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूली छात्रों को लाने ले जाने वाले वाहनों के बारे में पुछे जाने पर बताया गया कि स्कूल की ओर से वाहन की सुविधा उपलब्ध नही है। स्कूल में पांच सौ से भी अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत् है, अभिभावक अपनी सुविधानुसार स्थानीय निवासियों द्वारा संचालित किये जाने वाले स्कूली वाहनों में अपने बच्चों को भेजते है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा वाहनों और चालकों के बारे में किसी भी तरह रिकार्ड संधारित नहीं किया जाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उदयपुर पुलिस ने बताया कि आटो दुर्घटना के संबंध में किसी तरह की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है।

mamta-singh-singer-add