रेडक्रास सोसायटी द्वारा बिना टेंडर बुलाये अधिक दर पर दवा की खरीदी, जांच शुरू

अम्बिकापुर

Random Image

रेडक्रस सोसायटी द्वारा वर्ष 2015-16 के लिये द टेंडर बुलाये सीएस और सीएमओ के शासकीय दर पर दवा खरीदी का मामला प्रकाश में आया है। एक युवक की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर सीएमएचओ, ट्रेर्जरी अफिसर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एक माह पूर्व सूरजपुर जिला के भैयाथान क्षेत्र के एक युवक द्वारा जनदर्शन में बिना टेंडर के दवा खरीदी का आरोप लगाते हुये शिकायत की गई थी। शिकायत पश्चात डिप्टी कलेक्टर ने मामले की जांच की, जिसमें सामने आया कि रेडक्रस सोसायटी द्वारा सीएस और सीएमएचओ के शासकीय दर पर खरीदी की गई है। सोसायटी द्वारा जो दवाईयां खरीदी की गई है वह 5 से 15 प्रतिशत अधिक दर पर मार्केट से खरीदी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री भगत द्वारा वर्ष 2015-16 में कितनी दवाईयां खरीदी गई है उसका आंकलन किया जा रहा है। आंकलन के पश्चात रेडक्रस सोसायटी से वसूली की कार्यवाही की जा सकती है। गौरतलब है कि दवा खरीदी मामले में प्रशासन द्वारा सोसायटी के एक फार्मासिस्ट कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया था। दवा खरीदी में इसी कर्मचारी की भूमिका अहम मानी जा रही है जिसका पर्दाफाश पूर्णतरू जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा।