रायपुर। विश्व में अब तक कुल 26468031 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 871166 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3180865 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 862320 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 70626 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 669541 (RTPCR – 413370 + TrueNat – 37762 + Rapid Antigen Kit 218409) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 45263 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 21198 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 23685 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 2100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से से 711, बिलासपुर से 203, राजनांदगांव से 182, रायगढ़ से 167, महासमुंद से 125, दुर्ग से 109, बस्तर से 86, जांजगीर-चांपा से 64, बलौदाबाजार से 53, दंतेवाड़ा से 48, बालोद से 41, कांकेर से 35, सुकमा से 31, सूरजपुर से 28, सरगुजा व कोण्डागांव से 28-26, कोरबा से 25, बेमेतरा से 24, कबीरधाम व गरियाबंद से 22, धमतरी से 16, बलरामपुर से 14, बीजापुर से 12, जशपुर से 11, कोरिया व नारायणपुर से 06-06, अन्य राज्य से 07 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज प्राप्त डेथ रिपोर्ट्स कुल 24 मृत्यु में से 18 को-मॉर्बिडिटी अर्थात् गंभीर जानलेवा बीमारियां यथा पेनक्रियेटाईटिस, किडनी डिजीज, कोरोनरी हार्टडिज़ीज, ब्रेन हेमरेज, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप की दशा कोरोना के साथ अलग-अलग प्रकरणों में रहीं पूर्णतः सिर्फ कोरोना मृत्यु कुल 24 मृत्यु में से 06 ही थीं।