उम्मीद थी बहुत पर आशाएं रही अधूरी

अम्बिकापुर 
मोदी सरकार का दूसरा रेल बजट, सरगुजावासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरूवार को एनडीए सरकार का दूसरा रेल बजट पेश किया गया। लोगों का मानना है कि मोदी सरकार के मिशन को देखते हुये प्रभु का यह रेल बजट एक तरफ क्षेत्रीय संतुलन को बनाये रखने के लिये कारगर साबित होगा तो दूसरी तरफ पिछड़े क्षेत्रों में जहां अभी तक रेल की सुविधायें कोसो दूर है, बजट से लोगों की उम्मीद अभी बाकी है। सरगुजा जैसे पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र की बात करें तो इस बजट से उम्मीद है कि सरगुजावासियों को कुछ नई रेल लाईनें से जुडने का अवसर, देश की राजधानी तक सीधी रेल सेवा के साथ-साथ राज्य की राजधानी तक ट्रेन चलाने जैसी महत्वपूर्ण और अति आवश्यक सुविधा मिलने की उम्मीद अभी भी दूर की कौड़ी लग रही है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि सरगुजा संभाग जिसमें रेलविहीन बलरामपुर व जशपुर जिला अभी भी रेल नक्शे से पूरी तरह कटा हुआ है। यहां के कुछ पिछड़े क्षेत्रों के ग्रामीण ने तो अभी तक रेल तक नहीं देखी है।
सबके हित में बजट-सांसद
रेल बजट के बारे में सरगुजा लोक सभा सांसद कमलभान सिंह ने बताया कि नई रेल लाईन की घोषणा नहीं हुई है। अम्बिकापुर-बरवाडी रेल लाईन को बजट में तो नहीं लिया गया है लेकिन राज्य सरकार व केंद्र सरकार के साथ जो एमओयू हुआ है उसके अंतर्गत अम्बिकापुर-बरवाडीह रेल लाईन का विस्तार शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा। आगे उन्होंने बताया कि रेल बजट सबके हित को ध्यान में रखते हुये पेश किया गया है। रेल्वे स्टेशन का आधुनिकीकरण, यात्रियों को सुविधा, महिलाओ व बुजुर्गो के लिये अलग से आरक्षण का प्रावधान बहुत ही उत्कृष्ट है। सभी टे्रनों की बोगी में शौचालय व स्टेशनों में शौचालय निर्माण का प्रावधान बजट में रखा गया है जो लाभकारी है।
बजट सर्वथा निराशाजनक- देवेश्वर सिंह
अम्बिकापुर के पूर्व विधायक व सरगुजा सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के संयोजक देवेश्वर ङ्क्षसह ने बताया कि बजट सरगुजा ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये निराशाजनक बजट है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सदस्य हॅू लेकिन सही बात कहने से कोई संकोच नहीं है। इस बजट में सरगुजा को उम्मीद थी कि कुछ न कुछ मिलेगा, पता नहीं किस दृष्टिकोण से बजट पेश किया गया है। अम्बिकापुर-रायपुर, अम्बिकापुर- बिलासपुर तक ट्रेन चलाये जाने की आशा थी लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई। अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये ट्रेन मिलने की उम्मीद थी लेकिन यह भी उपेक्षित रहा। श्री सिंह ने आगे बताया कि सरगुजा ब्रिटिश शासन काल के समय से ही उपेक्षित रहा है। सरगुजा में एकमात्र अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन संचालित है जिसमें बहुत भीड़ होती है। क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि मेमू ट्रेन को भी बिलासपुर तक नहीं प्रारंभ किया जा सका। बजट में एक तरफ जहां गति बढ़ाने की बात कहा जाता है यहां की ट्रेन बैलगाड़ी की तरह चल रही है। श्री सिंह ने बिलासपुर जोन के रेल्वे के उच्च अधिकारियों पर टिप्पणी करते हुये कहा कि ये अधिकारी ज्योतिष हैं। बिना ट्रेन चालू किये ही सवारी नहीं मिलने की बात कहकर सरगुजा को हर बार उपेक्षित कर रहे हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि वे  बजट की खुले आम आलोचना करते हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जनता का सहयोग मिला तो एक-दो माह के सरगुजा से होने वाले कोल परिवहन को रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रभावी और दुर्गामी रेल बजट-सिंहदेव
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि रेल बजट बहुत प्रभावी और दुर्गामी है। इस बजट से लोगों को लाभ मिलेगा। बजट की बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार से जो एमओयू हुआ है उसके माध्यम से क्षेत्र में तेज गति से रेल्वे का निरंतर विस्तार होगा। पहले यह प्रक्रिया नहीं थी जिसके तहत धीमा कार्य हो रहा था। गरीबों के दिये दीनदयाल कोच चलाना अच्छी पहल है। एसी कोच के अलावा जनरल कोचों में भी अब चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा होगी। आरक्षण को लेकर जो भी विसंगतियां पूर्व में भी वह अब दूर होगी। लोगों को शीघ्र ही रिर्जवेशन और कन्फर्म टिकट मिलेगा। महिलाओं व बुजुर्गों के लिये ट्रेन में रिर्जवेशन काफी अच्छी पहल है। श्री सिंहदेव ने आगे कहा कि पीपीपी मॉडल से रेल का शीघ्र विस्तार होगा और ट्राईबल वनांचल क्षेत्रों के लोगों को सस्ती यात्रा करना उपलब्ध हो सकेगा। भारतीय रेल नई दिशा की ओर दौड़ पड़ी है।
एक बार फिर मिली निराशा -शफी अहमद
नगर निगम सभापति शफी अहमद ने बताया कि बजट से सरगुजा के लोगों को एक बार फिर निराशा हुई है। सरगुजा लोक सभा क्षेत्र के लोगों को बहुत उम्मीद थी कि क्षेत्र के सांसद भाजपा के हैं व केंद्र में भी भाजपा की सरकार है उससे लोगों को उम्मीद थी कि बजट में उन्हें कुछ न कुछ मिलेगा। बजट से जनता ठगा महसूस कर रही है। सरगुजा जैसे पिछड़े क्षेत्र को रेल के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ा जा सकता था लेकिन बार-बार उपेक्षा किया जाना चिंता का विषय है।
स्वागत योग्य बजट-सोनी
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने बताया कि बजट पूरी तरह यात्रियों का ख्याल रखकर पेश किया गया है। बजट में रेल्वे का आधुनिकीकरण होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पायेगी।  रेल भाड़ा में किसी भी प्रकार का बढ़ोत्तरी नहीं किया गया है। स्टेशनो में सीसी टीव्ही कैमरा लगाने से अपराध में नियंत्रण होगा। शौचालय निर्माण, महिलाओं व बुजुर्गों के लिये आरक्षण सराहनीय है।
अच्छे परिणाम दिखेंगे-अग्रवाल
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि चार नई ट्रेनों से देश की जनता को लाभ मिलेगा। बजट में पहली बार क्षेत्रीय वाद समाप्त हुआ है।  आत्मा संस्कृति को जोडने वाला यह रेल बजट है। बजट में महिला-बुजुर्गो के लिये आरक्षण के साथ रेलों का आधुनिकीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण भी होगा। 2020 तक अच्छे परिणाम निकलकर सामने आयेंगे। नये उपकरणों के माध्यम से स्टेशन व ट्रेनों का आधुनिकीकरण होगा। अम्बिकापुर-बरवाडीह रेल लाईन का कार्य झारखण्ड राज्य की ओर से प्रारंभ हो गया है। केंद्र से पैसा मिलते ही सरगुजा में भी रेल लाईन का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
मंच पे भांजना व धरातल पर कुछ और -महापौर
अम्बिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बजट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि  सरगुजा जैसे पिछड़े क्षेत्र को बजट में कोई स्थान नहीं मिलना काफी निराशाजनक है। बजट में अम्बिकापुर-बरवाडीह रेल लाईन के लिये भी बजट में घोषणा नहीं होना संशय की स्थिति है। उन्होंने कहा कि अगर घोषणा ही नहीं हुई है तो राशि कैसे उपलब्ध होगी। डॉ. तिर्की ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाते हुये कहा कि वे सिर्फ मंच पर खड़े होकर भांजना जानते हैं, धरातल पर कार्य करना नहीं।
मिलेगी बेहतर सुविधा-सिद्धनाथ
सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने चर्चा में कहा कि रेल बजट काफी अच्छा है। बजट में साफ-सफाई की ओर गंभीरता से ध्यान दिया गया है। भाड़ा नहीं बढना जनता के लिये राहत की बात है। बजट में जिस तरह से ट्रेन व स्टेशनों का आधुनिकीकरण का प्रावधान रखा गया है जनता को बेहतर लाभ मिलेगा।
बुर्जूगो को आरक्षण सराहनीय-जायसवाल
बलरामपुर जिले के सांसद प्रतिनिधि व भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि पहली बार रेल बजट लोक लुभावन नहीं है, जिस तरह का बजट पेश किया गया है, धरातल पर कार्य होता दिखेगा। बजट में आम लोगों के लिये ट्रेन में शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट,  महिलाओं व बुजुर्गो के लिये आरक्षण बहुत ही सराहनीय पहल है। प्रदेश सरकार के साथ हुये एमओयू से रेल्वे का विस्तार तेज गति से होगा। अम्बिकापुर-बरवाडीह रेल लाईन का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने की उम्मीद है।