कोरिया
संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
खडगवॉ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे बाहुबली लोगो के सामने प्रशासन कितना नतमस्तक है वह इस बात से मालूम होता है जिले मे उनके नाक के नीचे बगैर अनुमति के बडे पैमाने पर उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है जिसका नजारा जिला मुख्यालय से महज 25 कि.मी.की दुरी पर देखने को मिल रहा है
मामला कोरिया जिला के समीप चिरमी नदी का है जहॉ रोजाना सुबह से देर रात तक बडी बडी मशीने लगाकर प्रतिदिन सैकडो गाडी रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जाता है इस तरह से नदी का पूरा आस्तित्व समाप्त हो रहा है आशचर्य की बात यह है कि जिला प्रशासन या खनिज विभाग की अनुमति ही नही है और जानकारी के मुताबिक ना ही उक्त नदी मे उत्खनन हेतू मंजूरी ली गई है उसके बाद रसूखदारो के द्वारा नदी से रेत का परिवहन बेखौफ होकर कर रहे है
दबंगई के साथ आंख में झोंक रहे हैं धूल
यही हाल जिल्दा पंचायत का है जहा तीन बडे जलाशयो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिसके ठेकेदार इतने रसूखदार और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त शख्शियत है कि खनिज पर्यावरण और प्रशासनिक नियमो को ताक मे रखकर बॉध निर्माण मे लगने वाले गिटटी के लिये रोजाना सैकडो ट्रैक्टर बोल्डर वनांचल के पहाडो से अब तक निकाला जा रहा है और निकालने मे लगे है इस प्रकार पूरा का पूरा पहाड चट हो रहा है इन्हे शासन प्रशासन का किसी प्रकार का खौफ नही है दिन दहाडे शासन प्रशासन के आंखो मे धूल झोककर रोजाना सैकडो ट्रैक्टर बोल्डर गिटटी का परिवहन कर भंडारण कर रहे है
शासन का लाखो का नुकसान फिर भी बेसुध.…..
सडक एवं बॉध बनाने के लिये ठेकेदारो द्वारा पहाडो को तोडकर गिटटी बोल्डर बना स्वंय अपना लाभ पहुचाने मे लगे है वही सबंधित विभाग को प्रतिमाह रायल्टी के रुप मे लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है इसके बाबजूद विभाग द्वारा रोकने का प्रयास नही किया जाना कही न कही अधिकारियो से सांठगांठ की ओर इशारा करता है