Breaking : छत्तीसगढ़ में 184 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि… रायपुर में सर्वाधिक 87 संक्रमित.. 01 हज़ार पार हुआ एक्टिव मरीज़ों के आंकड़ा…. जानिए आपके ज़िले में कोरोना की स्थिति

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 12552765 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 561617 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 878254 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 23174 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 213395 (RTPCR -199539 + TrueNat – 13081 + Rapid Antigen Kit 775 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 4265 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3202 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1044 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल नए 184 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 87, राजनांदगांव से 26, दुर्ग से 25, मुंगेली से 09, गरियाबंद से 08, धमतरी से 07 बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, बिलासपुर से 03 बलौदाबाजार से 02, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 01-01| आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

IMG 20200713 204954
IMG 20200713 205001