मालवाहक वाहनों को रोका जायेगा
यात्री वाहन, एम्बुलेंस और स्कूल बसे रहेंगे अप्रभावित
रायपुर 31 अक्टूबर 2014
राज्य सरकार के द्वारा प्रदेष में तीसरी बार सत्ता में काबिज होने के उपरांत जन विरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों को दमनपूर्वक जनता पर थोप रही है। इसी के तहत राषन कार्ड सत्यापन के नाम पर कटौती पर कांग्रेस के प्रदर्षन से भाजपा सरकार बैकफुट पर आई। एकड़ में 10 क्विंटल धान खरीदी एवं पंजीयन के नाम पर किसानो को परेषान करने साथ ही प्रदेष की मनरेगा योजनाओं पर 1400 करोड़ की राषि कटौती की। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मजदूरों के भुगतान जनवरी-फरवरी से लंबित है इसे भी भुगतान नहीं किया। पूरी सरकार पर प्रष्नवाचक चिन्ह है। छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा 1 नवंबर 2014 को संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेष के कोने-कोने में आर्थिक नाकेबंदी के द्वारा धान की खरीदी समर्थन मूल्य, बोनस के नाम पर धोखाधड़ी, धान बेचने से पहले पंजीयन के नाम पर तरह-तरह की शर्ते लगाकर परेषान करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्षन, हस्ताक्षर अभियान, पुतला दहन विभिन्न तरीको से विरोध प्रदर्षन करने के बाद अब आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है। आर्थिक नाके बंदी को सफल बनाने के लिये सभी जिला प्रभारियों द्वारा सभी जिलों में तैयारी बैठक ली जा चुकी हैं। कांग्रेस की ब्लाक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता हो यह भी सुनिष्चित करने के लिये ब्लाक स्तर की इकाईयों को दिषा निर्देष जारी कर दिये गये है। प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य मार्गो में आर्थिक नाकेबंदी का कार्यक्रम होगा जिसमे मालवाहक वाहनो को रोका जायेगा। विरोध प्रदर्षन के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा। विधानसभा चुनाव में एक-एक दाना धान खरीदने का झूठा वादा करने वाली सरकार को बेनकाब करने के लिये कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं किसान सड़क पर उतर आयें हैं और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा राज्य सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव द्वारा आंदोलन में कांग्रेसजनों के अलावा बड़ी संख्या में प्रदेषभर के किसान शामिल होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, विधायकगण, पूर्व विधायकगण, लोकसभा, विधानसभा चुनावों के कांग्रेस प्रत्याषीगण, प्रदेष पदाधिकारीगण, जिला और ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारीगण से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिष्चित करे कि आर्थिक नाकेबंदी का यह आंदोलन पूरी तरह सफल हो और सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ किये गये वादे को पूरा करे। तब तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जी जान से जुटा रहेगा। इसी क्रम में कांग्रेस कांग्रेस प्रदेष भर में 100 से अधिक स्थानों पर आर्थिक नाकेबंदी करेगी, मालवाहक वाहनों को रोका जायेगा लेकिन यात्री वाहन, एम्बुलेंस और स्कूल बसे अप्रभावित रहेंगे। भाजपा सरकार के द्वारा घोषित की गयी धान खरीदी नीति के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जाने वाली आर्थिक नाकेबंदी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के द्वारा पूरे राज्य में 100 से अधिक स्थानों पर आज आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी। आर्थिक नाकेबंदी के कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर जिम्मेदारी दी है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल दुर्ग ग्रामीण के कुम्हारी के अलावा राजधानी रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव राजधानी में आर्थिक नाकेबंदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आर्थिक नाकेबंदी में सिर्फ मालवाहक गाडि़यों को ही रोका जायेगा, यात्री वाहनो बसो, एम्बुलेंस, स्कूल बस को अलग रखा जायेगा। कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी नीति के रद्द होने तक संघर्ष जारी रखेगी। प्रदेष भर में दुर्ग शहर अंजोरा बाईपास, दुर्ग ग्रामीण कुम्हारी, जोरा बाईपास, पाटन, उतई, राजनांदगांव राष्ट्रीय राजमार्ग छुरिया मोड़, नर्मदा (गंडई-छुईखदान के बीच), खुटेरी (राजनांदगांव), दाऊ चौरा के पास खैरागढ़, डोंगरगढ़, मोहला मानपुर तिगड्डा, बगदई, बोरतलाव (महाराष्ट्र सीमा), राजनांदगांव शहर रामदरबार जी.ई.रोड (एन.एच.-6), कवर्धा पौंडी (बिलासपुर-जबलपुर- रायपुर रोड), बेमेतरा कलेक्ट्रेट चौक बेमेतरा, कोदवा, नवागढ़ (मुंगेली मार्ग), बालोद पुरूर-एन.एच.-30, झलमला, गुण्डरदेही, देवरी, कुसुमकसा (मानपुर चौक), डौण्डी, डौण्डीलोहारा, रायपुर शहर टाटीबंध, तेलीबांधा, पंचपेड़ीनाका, रायपुर ग्रामीण ब्यास तालाब बीरगांव, काॅलेज चैक आरंग, मेन रोड तिल्दा, खरोरा चौक खरोरा, नवापारा राजिम, उरला मोड़ अभनपुर, धरसींवा, बलौदाबाजार सिमगा, अंबेडकर चैक बलौदाबाजार, महासमुंद झलप चैक बागबाहरा, नदी मोडद्व (घोडारी) भगत देवरी (बसना-पिथौरा), सरायपाली (रायगढ़-उड़ीसा सीमा), धमतरी अर्जुनी नाका धमतरी, श्यामतराई नाका धमतरी, कुरूद (एन.एच.-30), राजकीय राजमार्ग (बाजार चैक, भखारा), मगरलोड, तल्लेवार पेट्रोल पंप के पास नगरी, गरियाबंद तिरंगा चौक गरियाबंद, बीजापुर भैरमगढ़, दंतेवाड़ा डी.आर.ओ. के सामने गीदम, टेकनार चौक दंतेवाड़ा, कोडेनार चैक किरन्दुल, बाजार चौक बचेली, कटेकल्याण, कुआकोण्डा, बस्तर ग्रामीण फारेस्ट नाका ग्राम-आसना (एन.एच.), केषलूर (एन.एच.), धरमपुड़ा रोड़ पल्ली नाका, सुकमा तोंगपाल नाका, बस स्टैण्ड छिन्दगढ़, सुकमा नाका, राष्ट्रीय राजमार्ग दोरनापाल नाका, कोन्टा (आंध्र प्रदेष सीमा), जगदपुर-षहर अडावाल-फारेस्ट नाका (एन.एच.), नारायणपुर एरका मोड़ नारायणपुर, कोण्डागांव जगदलपुर-रायपुर नाका कोण्डागांव, कांकेर एन.एच.-चारामा, भानुप्रतापपुर, एन.एच.-कांकेर, अंतागढ़, एस.एच.-पखांजूर, सूरजपुर चंद्रपुर (एन.एच-43), सोनगरा (एन.एच-72-बनारस मार्ग), जरही, कोरिया नगर निगम के सामने चिरमिरी, पी.डब्ल्यू.डी. के सामने मनेन्द्रगढ़, घड़ी चैक बैकुंठपुर, पुलिस थाना के सामने केल्हारी, बलरामपुर वाड्रफनगर, धनवार (उ.प्र.सीमा), कुसमी (झारखंड सीमा), रामानुजगंज, शंकरगढ़, बलरामपुर, सरगुजा बिलासुपर चौक, अंबिकापुर (एन.एच.), मनेन्द्रगढ़ (माखन विहार के पास), बनारस रोड (गांधी नगर नाका), जषपुर जम्हरिया चौक जषपुर (एन.एच.), पत्थलगांव, मुंगेली कलेक्ट्रेट के सामने-बिलासपुर रोड मुंगेली, सरगांव (पथरिया ब्लाक), गेस्ट हाऊस के पास लोरमी, बिलासपुर शहर बिलासपुर-रतनपुर मार्ग में कोनी, कोरबा-ग्रामीण, कोरबा शहर बिलासपुर- अंबिकापुर मार्ग कटघोरा, रायगढ़-ग्रामीण सारंगढ़ (एन.एच.-216), रेंगालपाली चौक, पुसौर (उड़ीसा सीमा), तमनार (तमनार-रायगढ़ मार्ग), धरमजयगढ़ (धरमजयगढ़-रायगढ़ मार्ग), लैलुंगा (घरघोड़ा-लैलुंगा मार्ग), रायगढ़- षहर पटेलपाली के पास रायगढ़, जांजगीर-चांपा पुल के पास षिवरीनारायण, सक्ती (बाराद्वार पेट्रोल पंप के पास), गोमनपुर चांपा, मुलमुला चौक (अकलतरा), बलौदा (कोरबा-बिलासपुर मार्ग), बिलासपुर ग्रामीण रायपुर-बिलासपुर मार्ग में नयापारा बोदरी (बिल्हा), नाका चौक (कोटा), कोटा मोड के पास सकरी, पैन्डरवार पेट्रोल पंप के पास मस्तुरी, बेलतरा चौक मटियारी, दुर्गा मंदिर के पास पेण्ड्रा, तहसील चौक के पास गौरेल्ला, महामाया चैक रतनपुर में आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी।