10 दिनो चला आमरण अनशन प्रशासन के अडियल रवैये के बीच हुआ स्थगित

अम्बिकापुर 

जन चेतना मंच के बैनर तले 10 दिनो से आमरण अनशन पर बैठे पार्षद ने आज अपना अनशन तोड दिया। हांलाकि आगे भी शहर के रास्ते कोल परिवहन बंद कराने की मांग को लेकर लडाई लडने की बात कहते हुए अनशकारी पार्षद रविन्द गुप्त भारती ने इसे अनशन स्थगित करना बताया है । दरअसल अदानी और एसईसीएल के भारी भरकम वाहन कई वर्षो से शहर के रिंग रोड होकर कोल परिवहन कर रहे है। जिसके कारण शहर मे कई जानलेवा हादसे हो चुके है। लेकिन कोल परिवहन की वजह से शहर मे हो रहे unnamed (29)हादसो और शहर की जनता की तरफ से कई बार उठी मांगो को प्रशासन ने अनदेखा कर दिया। लिहाजा पिछले 10 दिनो से शहर के रास्ते कोल परिवनह बंद कराने के लिए अनशन कर रहे पार्षद रविन्द गुप्त भारती को आम लोगो के साथ कई शासकीय और गैरशासीय संगठनो को भरपूर सहयोग मिला। और लोगो ने 10 दिनो से अनशन के दौरान लिखित मे अपना समर्थन दिया। पर इसके बावजूद प्रशासन ने उनकी मांगो को नकार दिया। और 10 दिनो से भूखे प्यासे अनशन पर बैठे भारती की कल शाम तबीयत बिगडने लगी । तब स्थानिय लोगो ने उन्हे जिला अस्पतला मे भर्ती कराय। इधर भारती की तबियत बिगड़ने और आईसीयू मे भर्ती होने की खबर उनकी मां को मिली तो मां उनकी मां की तबियत भी बिगडने लगी। लिहाजा भारती ने भूख प्यासे अनशन की लडाई स्थगित कर आगे की लडाई कानून के सहारे लडने का निर्णय लिया है।