रायपुर 29 अक्टूबर 2014
छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा 1 नवंबर 2014 को संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेष के कोने-कोने में आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है। धान की खरीदी समर्थन मूल्य, बोनस के नाम पर धोखाधड़ी, धान बेचने से पहले पंजीयन के नाम पर तरह-तरह की शर्ते लगाकर परेषान करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्षन, हस्ताक्षर अभियान, पुतला दहन विभिन्न तरीको से विरोध प्रदर्षन करने के बाद अब आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है। आर्थिक नाके बंदी को सफल बनाने के लिये सभी जिला प्रभारियों द्वारा सभी जिलों में तैयारी बैठक ली जा चुकी हैं। कांग्रेस की ब्लाक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता हो यह भी सुनिष्चित करने के लिये ब्लाक स्तर की इकाईयों को दिषा निर्देष जारी कर दिये गये है। प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य मार्गो में आर्थिक नाकेबंदी का कार्यक्रम होगा जिसमे मालवाहक वाहनो को रोका जायेगा। विरोध प्रदर्षन के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा। विधानसभा चुनाव में एक-एक दाना धान खरीदने का झूठा वादा करने वाली सरकार को बेनकाब करने के लिये कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं किसान सड़क पर उतर आयें हैं और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा राज्य सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव द्वारा प्रदेष कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, विधायकों, विधानसभा प्रत्याषियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित सभी कांग्रेस जनों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिष्चित करे कि आर्थिक नाकेबंदी का यह आंदोलन पूरी तरह सफल हो और सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ किये गये वादे को पूरा करे। तब तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जी जान से जुटा रहेगा।
कल बलौदाबाजार में आर्थिक नाकेबंदी की तैयारी के साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर सभा होगी एवं जिलाधीष को ज्ञापन सौपा जायेगा जिसमें प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल, प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, गिरीष देवांगन और जिले के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।