Parasnath Singh
Published: January 8, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 min read
सरगुजा(रघुनाथनगर)
सरगुजा पुलिस रेंज की रघुनाथपुर पुलिस ने मादक प्रदार्थ गांजा की तस्करी मे लगे अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले 4 युवक उडीसा की ओर से गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे कि तभी
रघुनाथपुर पुलिस को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र से कुछ युवक कार मे मादक प्रदार्थ गांजा की खेप लेकर गुजरने वाले है। लिहाजा पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रुकवाया और तलाशी लेने मे पुलिस को कार से 1 क्विंटल अवैध मादक प्रदार्थ गांजा की खेप बरामद हुई। इधर तलाशी के दौरान जब रघुनाथपुर पुलिस ने कार के दस्तावेज की मांग की तो पता चला कि जिस कार मे गांजे की तस्करी हो रही है उसमे लगा नंबर प्लेट फर्जी है। साथ ही गाडी मे 6 अलग अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुए है।
रघुनाथपुर पुलिस ने पकडे गए चारो आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।