कोरबा. जिले के विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों में पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर हुक्काबार और मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की है.
इस दौरान काफी मात्रा में नशीली पदार्थ समेत आधा दर्जन संचालक पकड़े गए है. कोरबा DCP राम गोपाल करियारे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालको उरगा और कोतवाली इलाके में कार्यवाही की गई. इस दौरान भारी मात्रा में हुक्का बार से नशीली पदार्थ बरामद किया गया है. शहर के हुक्काबार और मेडिकल से नाबालिग छात्र-छात्रा नशीली दवा का सेवन करने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के अलग-अलग थाना-चौकी क्षेत्रों में रेड की गई है.
सिटी मॉल में होल्ली पाईप रेस्टोरेंट के नाम से संचालित है जहाँ सार्वजानिक स्थान पर हुक्काबार का संचालन किया जा रहा था. जबकि इससे पहले भी पुलिस सिटी मॉल में हुक्काबार चलाते पुलिस ने कार्यवाही की थी उसके बाउजूद भी संचालक अपने हरकतो से बाज नहीं आ रहे है. बताया जा रहा है हुक्काबार में कार्यवाही के दौरान नाबालिग भी पकड़े गए थे जिनके पालकों को बुलवा कर समझाइस देकर छोड़ा गया.