अम्बिकापुर
अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल में हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया है.. कैदी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए 7 दिन पहले भर्ती कराया गया था.. लेकिन आज जेल प्रहरी की लापरवाही की वजह से कैदी फरार हो गया। फिलहाल जेल प्रबंधन लापरवाही करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के मूड में नजर आ रहा है…
अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल में हत्या के मामले में 2011 से निरुद्द एक सजायाफ्ता कैदी के फरार होने से जेल प्रबंधन में खलबली मच गई है…दरअसल सूरजपुर जिले के रामानुजनगर का रहने वाला अन्नु सिंह उर्फ पुरषोत्तम की तबियत बिगडने के कारण जेल प्रबंधन नें उसे 22 जुलाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन आज सुबह जब उसके साथ कैदी को अस्पताल के ओपीडी ले जाया जा रहा था,, तभी उसको ओपीडी तक पंहुचाने की आड में वो जेलप्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया है.. इधर जिला अस्पताल में तैनान जिला पुलिस बल के जेल गार्ड ने मामले में जल प्रहरी की लापरवाही बताई है।
केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे कैदी अन्नु हत्या जैसे संगीन मामले में सजायाफ्ता कैदी था,, जिसको 2011 में मनेन्द्रगढ जेल से अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल शिफ्ट किया गया था,, लेकिन हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी के के इस तरह आंख में धूल झोंककर फरार होने से जेल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है… लेकिन जेल प्रबंधन खुल कर जेल प्रहरी की लापरवाही की बात स्वीकार करने के बजाय जांच और कार्यवाही का रटा रटाया जवाब दे रहा है….
अम्बिकापुर जेल की चारदिवारी हो या फिर जिला अस्पताल का जेल वार्ड हो… दोनो की समय समय पर जेल प्रहरी और जेल गार्ड की लापरवाही के कारण खूंखार और बडे कैदियो को गवाह बनते रहे है…. लेकिन जेल प्रबंधन की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही ना होने से ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति बार बार हो रही है…………