- आये दिन मूली सब्जी बनाने की बात कहने से क्षुब्द्ध हुए बडे़ भाई ने छोटे भाई कर दी थी हत्या
अम्बिकापुर
घर में आये दिन मूली सब्जी बनाने की बात कहने से नाराज हुये बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ विवाद करते हुयेे सिर में पत्थर पटक कर हत्या करने के बाद फरार हो गया था। जिसे आज दरिमा पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छोटे भाई की हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम पुटा चेरवापारा निवासी आनंद राम मझवार पिता स्व. रघुनाथ मझवार 35 वर्ष अपने छोटे भाई विदूर राम मझवार के साथ अपने घर में बैठकर शराब सेवन कर रहे थे। इसी बीच विदूर राम मझवार ने आनंद को सब्जी बनाने की बात कही तो उसने कहा कि वह मूली की सब्जी बनाया है जिस पर विदूर राम ने कहा कि आये दिन मूली सब्जी ही खाते हो कोई दूसरा सब्जी क्यों नहीं बनाते इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा और आनंद राम ने पास ही रखे पत्थर से छोटे भाई के सिर पर प्राणघात हमला कर दिया। इस बीच बीच बचाव करने पहुंची बहन सोमारी बाई को भी मारने के लिए दौड़ाया तो वह घर में घुस कर अपनी जान बचाई। घटना के कुछ समय बाद विदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे देख आनंद राम मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी गांव के पंच दीना राम ने मृतक के भाई बंधन मझवार को दी। बंधन राम जब तक घटना स्थल पहुंचता तब तक उसके भाई की मौत हो चुकी थी। जिस पर उसने घटना की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आज दरिमा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की आनंद राम गांव में आया हुआ है। जिस पर दरिमा प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक पदमश्री तवंर, उप निरीक्षक सतीस सोनवानी, सहदेव बर्मन, आरक्षक रामधन यादव, संजय कुमार कूजूर, मनीष सिंह, अभिषेक राठोर की टीम जब गांव पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी आनंद राम भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद राम मझवार पूर्व में अपनी पत्नी बुधियारों बाई की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया था। इसी मामले में वह हाल ही में जेल से बाहर निकला था।