बलंगी स्वास्थ्य केन्द्र में जल्द ही मिलेगी MBBS डॉक्टर की सुविधा…

बलरामपुर
कलेक्टर श्री अवनीष कुमार शरण ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र के सरहदी सीमा से लगे ग्राम बलंगी में पीपल वृक्ष के छाह में चौपाल लगाकर ग्रामीण से रूबरू हुए। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी में 25 जून तक एम.बी.बी.एस. डॉक्टर देने तथा स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण के दौरान वार्ड की आवष्यकता को देखते हुए एक वार्ड निर्माण का ले आउट देने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री अवनीष कुमार शरण 2 जून 2016 को विकासखण्ड वाड्रफनगर के अंतिम छोर पर स्थित उŸारप्रदेष एवं मध्यप्रदेष सीमा से लगे ग्राम पंचायत बलंगी के मंदिर प्रागण में पीपल वृक्ष के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनके समस्याओं को सुना एवं शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। चौपाल में कलेक्टर श्री शरण ने ग्रामीणों से पटवारी के गांव में रहने, खसरा, बी-वन, नक्षा वितरण, मनरेगा का मजदूरी भुगतान, स्व सहायता समूह के सदस्यों के काम एवं बचत, गांव में हैण्डपम्प चालू एवं बंद कितने हैं, पेंषन वितरण, स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर के रहने एवं ईलाज करने तथा संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली। बलंगी के 10 आंगनबाड़ी केन्दों में महतारी जतन योजना में गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी के बच्चों को मिड-डे मिल खिलाने की जानकारी ली। कलेक्टर श्री अवनीष कुमार शरण ने राजस्व विभाग के पटवारी को निर्देषित किया कि कृषकों के भूमि से सम्बंधित जमीन का सीमांकन 15 जून तक पूरा करें और 6 माह के अन्दर आबादी भूमि का पट्टा सभी लोगों को मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में ही प्रसव करावे इससे गर्भवती माता एवं उसके बच्चे सुरक्षित रहेगा। कलेक्टर श्री शरण महतारी जतन योजना के तहत गर्भवती महिलाआें को गर्म भोजन का लाभ लेने को कहा। उन्होंने बलंगी के ग्रामीण जनता से कहा कि सभी गांव के लोग अपने घरों में शौचालय निर्माण करावें और उसका उपयोग कर घर एवं गांव को स्वच्छ रखने का उपयोगी सलाह दी। उन्होंने अवगत कराया कि एक माह के बाद बलंगी फिर आऊंगा तो सभी घरों में शौचालय होना चाहिए।
एस.डी.एम. श्री अजय त्रिपाठी ने ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान एवं घर में व्यक्तिगत शौच से होने वाले फायदे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि सभी अपने घरों में शौचालय बनाए और उसका नियमित उपयोग करें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुर्रे एवं अन्य विभाग के खण्ड स्तर अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र कोगवार का निरीक्षण
 कलेक्टर श्री अवनीष कुमार शरण द्वारा बलंगी प्रवास के दौरान बलंगी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां मांग एवं आवष्यकता के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त वार्ड बनाने के लिए ले-आउट देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में जानकारी ली तथा सुधार व्यवस्था के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
कलेक्टर श्री अवनीष कुमार शरण ने इसके बाद दूरस्थ क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोगवार का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां संस्था प्रसव एवं मरीजों के उपचार के दौरान दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत व्यवस्था ठीक कराने अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।