बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में कन्धे से कंधा मिलाकर अपना अहम योगदान देने वाली जिले की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भी आज 73 वा स्वतन्त्रता दिवस पत्रकारों के साथ मनाया..और पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया..
बता दे कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाये गए महिला समूहों की बलरामपुर की महिलाओं ने आज एसआरएलएम सेंटर में पत्रकारों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया..यह पहला मौका था जब महिलाओं ने एसआरएलएम सेंटर(कचरा संग्रहण केंद्र) में ध्वजारोहण किया..समूहों की महिलाओं में एक अलग ही उत्साह दिखा.. महिलाओं के मुताबिक वे शहर को स्वच्छ रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है..और डोर टू डोर शहर के प्रत्येक घरो में जाकर कचरे का संग्रहण करती है..और उन्होंने कभी भी आजादी के इस महापर्व में ध्वजारोहण करने की नही सोची थी..मगर शहर के युवा पत्रकारों की प्रेरणा से आज उन्होंने आजादी के महापर्व स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया..