अम्बिकापुर
स्नेहालय फाण्डेशन के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय वाटर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही उत्कृष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत अभियान की जिला समन्वयक श्रीमती मोनिका सिंह ने कहा कि महिलाओं के सम्मान से ही समाज को दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म लेता है परिवार के लिये जिता है एक सामान्य सी बात है, किन्तु जो समाज के लिये आगे आकर निःस्वार्थ भाव से कार्य करता है, वह सदा सदा के लिये समाज में अमर हो जाता है, ऐसे व्यक्तियों के कार्यों को लगातार याद किया जाता है। श्रीमती मोनिका सिंह ने स्नेहालय फाउण्डेशन द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दिये जाने के कार्य की सराहना की तथा कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिये समाज में बदलाव जल्दी संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभापति शफी अहमद ने कहा कि स्नेहालय फाण्डेशन काफी समय से समाज में कार्य कर रही है, बगैर शासकीय मदद के किसी संस्था को चला पाना काफी कठिन होता है, किन्तु आपसी सामंजस्य एवं समाज के सहयोग से संचालित हो रहे इस संस्था को और भी आगे बढ़ने तथा निरंतर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने की मैं शुभकामनाएं देता हूं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, पार्षद आलोक दुबे एवं जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने भी संस्था को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों को तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर की। इस दौरान संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों ने बेहद उम्दा नृत्य एवं गीत की प्रस्तुती कर सभी का मन मोह लिया। संस्था सदस्य श्रीमती ज्योत्सना पालोरकर ने समाज को जागरूक करने नारी शक्ति पर गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ज्योति सिंह ने महिलाओं के अधिकारों पर प्रकाश डाला, इस दौरान स्नेहालय फाउण्डेशन द्वारा संचालित समूह द्वारा निर्मित चिप्स मुर्रा को लांच किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन स्नेहालय फाउण्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती ममोल कोचेटा ने किया। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ठ कार्य कर रही महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष अनंग पाल दीक्षित, सचिव सैयद अख्तर, आकाश गुप्ता, आशिष वर्मा, श्वेता गुप्ता, चैती अग्रवाल, मुक्ता गुप्ता, संध्या सिंह, रेखा इंगोले, अवंतिका गजौरिया, रश्मि गुप्ता, मीना गुप्ता, रीना गुप्ता, रीनू गुप्ता, रूही कमर, खुशबू गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे।