सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्षन में आज थाना विश्रामपुर की 05 पुलिस टीम जिसमें थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, हरविन्दर सिंह, टीआई जयराम मण्डावी के द्वारा ग्राम अवराडुग्गू, षिवनंदनपुर, शांतिपारा, सतपता एवं बाजारपारा में किरायेदारों की चेकिंग कर उनका ब्यौरा लिया गया। किरायेदारों की चेकिंग के दौरान किरायेदार का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नंबर, किरायेदार के मकान मालिक का नाम, पता व मोबाईल नंबर, किरायेदार का मूल निवास स्थान का पूरा पता, किरायेदार इससे पूर्व कहां कहां किराये पर रहे उसकी पूर्ण जानकारी, वर्तमान में यहां कब से किराये के मकान में निवासरत् है, किरायेदार का वर्तमान व्यवसय, किरायेदार के परिवार के सदस्यों की जानकारी, किरायेदार के पास यदि कोई चार पहिया वाहन है तो वाहन का प्रकार, माॅडल व वाहन नंबर, वाहन का कलर, स्थानीय स्तर पर किरायेदारों के रिष्तेदारों की जानकारी, किरायेदार के पहचान के दस्तावेज आदि की चेकिंग करते हुये उनका फोटोग्राफ भी लिया गया। मकान मालिकों को चेकिंग के दौरान निर्देषित किया गया कि जब भी कोई किरायेदार मकान किराये पर ले अथवा छोड़कर जाये तो उसकी जानकारी संबंधित थाना को अनिवार्य रूप से दे अन्यथा उनके विरूद्व उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा ने बताया कि किरायेदारों की चेकिंग थाना विश्रामपुर क्षेत्र में की जा रही है इसके पष्चात् जिले के दूसरे थानों में निवासरत् किरायेदारों की चेकिंग लगातार कराई जावेगी। चेकिंग कार्यवाही में टीआई अनूप एक्का, हरविन्दर सिंह, जयराम मण्डावी, थाना विश्रामपुर एवं रक्षित केन्द्र सूरजपुर का बल भी साथ में थे।