सूरजपुर 27 दिसम्बर 2013
नगरीय क्षेत्र सूरजपुर के निवासियों के लिए प्रथम चरण के तहत बहु उपयोगी बायोमैट्रिक कार्ड बनाने का कार्य की शुरूआत वार्ड क्र. 1, 2 एवं 3 में 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2013 तक आधार कार्ड बनाया जाएगा। वार्ड क्र. 1 के शा. प्रा. शाला गोपालपुर, वार्ड क्र. 2 के शा.प्रा.शाला महगंवा, वार्ड क्र. 3 के शा0प्रा0शाला पंच मंदिर पारा में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ.एस.भारती दासन की अध्यक्षता में आज जिले में बायोमैट्रिक कार्ड बनाने के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पालिका सूरजपुर तथा नगर पंचायत विश्रामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बायोमैट्रिक कार्ड बनाने जहॉ कैम्प लगाया जाना है वहॉ पानी, बिजली, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए और जहां पानी की व्यवस्था ना हो वहॉ पानी टैंकर व्यवस्था करने कहा गया तथा आधार कार्ड बनाने वाले संबंधित कार्य एजेंसी से जानकारी लिया गया कि आधार कार्ड बनने से संबंधित आवश्यक सभी सामगी एवं सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है या नही। बैठक में कलेक्टर द्वारा सी.एम.ओ. सूरजपुर और विश्रामपुर को बायोमैट्रिक कार्ड बनाने वाले वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने निर्देशित किया गया ताकि आम जनता को इसका पुरा-पुरा लाभ मिल सके और सभी लोगों का समय पर कार्ड बन सके। उन्होंने इस दौरान बायोमैट्रिक कार्ड बनाने वाले स्थानों में भीड़ भाड़ रहने की सम्भावना को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करवाने निर्देशित किया गया।
एक दिवसीय प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री के.पी.साय, श्री सचिन भूतड़ा एवं नगर पालिका सूरजपुर एवं नगर पंचायत विश्रामपुर के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।