सूने घर में बुलाकर युवती को खिलाया डोसा..फिर किया दुष्कर्म.. सलाखों के पीछे पहुंचा शिक्षक..!

@sanjayyadav

जांजगीर चांपा जैजैपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को पिडिता ने जैैजैपुर थाने मे लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि जैजैपुर के संस्कार स्कूल का टीचर ग्रंथदास महंत निवासी बृजराज नगर उडिसा का रहने वाला है जोे जीवन दास वैष्णव के मकान मे किराये से रहता था। घर के पास सेे अपने घर लौट रही युवती को अपने घर बुलाकर दोसा खिलाया फिर लाइट,दरवाजा बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। वही युवती के उपर दबाव बना रहा था कि इसकी शिकायत पुलिस से न करे। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी ,जैजैपुर पुलिस ने युवती के शिकायत के आधार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। धटना के बाद मौके से युवक फरार था. आज दिनांक पुलिस ने युवक के ठिकाने दलबल सहित छापेमार की कारवाई कर युवक को गिरप्तार कर रिमार्ड मे भेज दिया है।