कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव दंपत्तियों और उनके परिजनों तथा बैकुण्ठपुर शहर के निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
डॉ. महतो ने जन समुदाय को खुले में शौच नही करनें, घर में शौचालय का निर्माण करनें और परिवार के सभी सदस्य को आजीवन नियमित रूप से शौचालय का ही उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खुले में शौच को एक कु-प्रथा और उसे जड़ से मिटाने का भी बात कही। डॉ. महतो ने खाना बनाने, परोसने, खाने से पहले एवं शौच क्रिया के बाद हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की शपथ दिलाई। उन्होंनें घर के कुडें कचरे एवं गंदे पानी का सही निपटान कर घर को आदर्श निर्मल घर बनाने, परिवार के सभी लोगों को गांव के स्वच्छता नियमों का पूर्ण रूप से पालन करनें, अपने घर को स्वच्छ व आदर्श बनाकर, दूसरें घरों को स्वच्छ व आदर्ष बनाने में नि:स्वार्थ भाव से मदद करने की भी शपथ दिलाई। उन्होनें घर गांव, जनपद एवं जिले को स्वच्छ बनाने में मदद कर, अपने प्रदेश को निर्मल प्रदेश बनाने में हर संभव प्रयास करने के भी शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के बाद डॉ. महतो ने महात्मा गांधी के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपनों को साकार करने अपने मन और विचार में स्वच्छता की आदत डालने की बात भी कही। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भैयालाल राजवाड़े, भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायकचंपादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष कलावती मरकाम, नगरपालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, चिरमिरी नगरनिगम के महापौर के. डोमरू रेड्डी, जिला पंचायत के सदस्यगण तथा जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगरीय निकाय के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और पार्षदगण, कलेक्टर एस. प्रकाश, जिले के पुलिस अधीक्षक बी. एस. धु्रव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव झा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कश्यप, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंन्द्राकर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे नव दंपत्तियों के परिजन एवं नगरवासी और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।