सरहद पर लाल आतंक, नक्सलियों ने 9 गाडियों को किया आग के हवाले..!

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के सरहदी इलाके में एक बार फिर से लाल आतंक ने जमकर उत्पात मचाया है।
दरसल उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र में बीती रात दर्जन भर से अधिक हथियार बन्द नक्सलियों ने कुकुद माइंस और कुदाग इलाके में 9 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ और झारखण्ड सीमा पर बॉक्साइट खदाने है,और इन्ही बॉक्साइट खदानों माओवाद ने एक बार फिर से इस आगजनी की घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ का उत्तर सरगुजा पहले भी माओवाद के कई जख्म झेल चूका है,लेकिन बीते कुछ वर्षों में बलरामपुर जिले में नक्सलवाद समाप्त हो चुका था। वही कुछ महीनों से नक्सलियों की आमद रफ्त उक्त क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस सर्चिंग तो करती है, बावजूद इसके कल रात हुई आगजनी की घटना सरहद पर माओवाद की उपस्थिति को प्रदर्शित कर रही है।
सामरी थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू ने आगजनी की घटना की आधिकारिक पुष्टि कर दी है,नक्सलियों द्वारा आग के हवाले किये गए वाहनों में  2 ट्रक, 2पोकलेन,1जेसीबी, समेत 9 गाड़िया शामिल है।