सरगुजा में बिहार झारखण्ड़ की तर्ज पर पनप रहे अपराध

गोली चलाना हो चुकी आम बात , लगातार हो रही वारदात

अम्बिकापुर

बिहार झारखण्ड़ क्षेत्र जिस प्रकार के अपराधों के लिए जाना जाता है अब ठीक उसी प्रकार के अपराधों का होना सरगुजा में आम बात हो गई है। शहर में अवैध हथियारों के बल पर लूट की कोशिश के बाद नकाबपोश तीन -तीन हथियार बंद लोगों द्वारा पेट्रोल पंप में आतंक मचाने की घटना से शहर की कानून व्यवस्था तार – तार हो गई है। नगर में अपराधिक कार्यो में लिप्त लोगो को अब मानों पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रहा हो ।

दशहरे के दिन जब पूरे शहर में पुलिस की चाक चैबंध व्यवस्था थी , उस दौरान मात्र रात के 8 बजे शहर के अंदर स्थित पेट्रोल पंप में पंहुचकर तीन तीन नकाबपोश बेधड़क होकर गोलियों पर गोलियां चलाते रहे । पेट्रोल पंप में आतंक मचानें के बाद आराम से तीनो युवक कहां फरार हो गए , इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। ज्यादा दिन की बात नहीं , नगर में ही एक व्यवसायी के साथ लुटेरों ने लूट की कोशिश करते हुए गोली चला दी थी । ठीक उससे कुछ दिन पहले इसी प्रकार की वारदात एक अन्य व्यवसायी के साथ हुई थी । लुटेरें नगर से लगे रायगढ़ मार्ग में ट्रक चालकों से लूट की वारदात करतेे पकडे गए थे । इन सभी घटनाओं में अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जाना सामने आया था ।शहर के अंदर लूट , चोरी , हत्या जैसे संगी न मामलों में अचानक से इजाफा हुआ है। हालाकि पूर्व में हुई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस कामयाब जरूर हुई परन्तु शहर के अंदर गोलियां चलाकर दहशत फैलाने जैसा अपराध अब भी जारी है। नगर में दिन दहाडे़ घरों में चोरी व रास्ते में रोक कर किसी के साथ लूट किया जाना यह तो साबित करता है कि अपराधियों के दिलों दिमाग से पुलिस का खौफ पूरी तरह मिट गया है। ज्यादा पैसा कमाने की लालसा व अपने नशें की पूर्ति के लिए अपराध करने वालों की संख्यां बढ़ गई है। आलम यह है कि शहर में अवैध हंिथयारों के बल पर अपराधी कुछ भी करने को अमादा है । सवाल यह भी खड़ा होता है कि सरगुजा में अवैध हथियारों की संख्या आखिर कितनी है कि अपराधी इन हथियारों के बल पर बडे से बडे़ अपराध को अंजाम दे रहे है। कुछ दिन पहले ही अवैध हथियारो को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी । सरगुजा में ज्यादातर अवैध हथियार बिहार झारखण्ड़ क्षेत्र से लाकर खपाये जाते है। सरहद पर जांच के मुक्मल इंतजाम नहीं होने के कारण  अवैध हथियार सरगुजा तक बड़ा आसानी से पहुंच जाते है। क्राईम बं्राच ने हाल ही में अवैध हथियार केे साथ एक युवक को पकडा था । उससे भी यहीं बात सामने आयी कि उक्त अवैध हथियार झारखण्ड़ क्षेत्र का था।पेट्रोल पंप में नकाबपोश तीनों युवकों द्वारा बंदुक रखे जाने व फायरिंग करने की बात सामने आयी है। पेट्रोल पंप में अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग का उद्देश्य भले ही कुछ और हो , परन्तु नगर में इस प्रकार के बढ़ते संगीन अपराध से लोगो में सुरक्षा को लेकर कहीं ना कहीं एक सवाल खड़ा हो गया है ।