सरगुजा में बनी भोजपुरी फिल्म “बिन तेरे ओ साथी रे” 14 फरवरी को होगी रिलीज..

28 फरवरी से बिहार ,उत्तरप्रदेश और मुबंई के तकरीबन 100 सिनेमाघरो  मे की जाएगी रिलीज 

अम्बिकापुर

शहर के एक युवक ने वो कर दिखाया जो अम्बिकापुर जैसे कम सुविधा वाले शहर के किसी नवजवान के लिए बडी चुनौती हो सकती है, दरअसल अम्बिकापुर के एक कला प्रेमी युवक ने ना केवल एक भोजपुर फिल्म का निर्माण किया ब्लिक ये युवक अब स्थानिय लोगो की ही मदद से फिल्म को रुपहले पर्दे मे उतारने की तैयारी मे भी है । कुछ ही दिनो मे ये फिल्म छत्तीसगढ के साथ बिहार , उत्तरप्रदेश और मुबंई के सिनेमाघरो मे दिखाई देगी।

छत्तीसगढ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाठ और जिले की खूबसूरत नदी, पहाड मे फिल्माई गई भोजपुरी फिल्म बिन तेरे ओर साथी रे का निर्माता गोपाल पाण्डेय ने फिल्म को रुपहले पर्दे मे उतारने से पहले अम्बिकापुर मे प्रेस से मुलाकात कर अपनी फिल्म की खूबिया और कलाकारो से प्रेस को परिचित करवाया, अम्बिकापुर के स्थानिय कलाकारो की टीम के साथ निर्मित की गई इस फिल्म को बनाने मे 11 महीने का वक्त लगा,, इतना ही नही भोजपुरी फिल्म के स्टार गौरव झा और रितु सिंह के अलावा सभी स्थानिय कलाकारो से परिपूर्ण इस फिल्म की खास बात है कि निर्माता ने लव स्टोरी थीम मे बनी फिल्म मे निर्भाया कांड के दर्द और ऐसे अपराधियो के साथ किए जाने वाले सलूक को भी लोगो तक पंहुचाने का प्रयास किया है।

ये फिल्म सरगुजा जिले के विभिन्न स्थानो पर फिल्माई गई है , इसलिए निर्माता ने इससे सबसे पहले अम्बिकापुर मे रिलीज करने का मन बनाया है। ये फिल्म अम्बिकापुर मे वेलेनटाईन डे के दिन रिलीज की जाएगी, जिसके बाद 45 लाख की बजट से तैयार ये फिल्म 28 फरवरी से बिहार ,उत्तरप्रदेश और मुबंई के तकरीबन 100 सिनेमाघरो मे रिलीज की जाएगी, फिल्म को लेकर फिल्म मे काम करने वाले स्थानिय कलाकारो और कलाप्रेमियो मे काफी उत्साह है।

बिन तेरे ओ साथी रे नामक भोजपुरी फिल्म को दूसरी भोजपुरी फिल्म की तरह अश्लीतता से दूर रखा गया है , लेकिन फिल्म के  दो आईटम सांग ने उस कमी को पूरा कर दिया है,,, बहरहाल उदित नारायण और मायानगरी के अन्य प्ले बैक सिंगर के गानो से सजाई गई ये फिल्म एक गायक के जीवन पर आधारित है,,, इसलिए स्थानिय कलाकार और निर्माताओ ने एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है,,, हालाकि ये उत्साह सफलता के किस पायदान को छूता है ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।