सरगुजा में फिर डायरिया का प्रकोप, उल्टी दस्त से 2 की मौत

जिला प्रशासन का जांच दल गाँव रवाना

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर के दरिमा क्षेत्र से लगे गाँव टपरकेला में उल्टी दस्त के प्रकोप से दो लोगो की मौत हो गई है। डायरिया के प्रकोप से इस गाँव में रहने वाले एक ही परिवार के 35 वर्षीय युवक राम प्रसाद और 70 वर्षीय वृद्धा खेल कुंवर की जान जा चुकी है और डायरिया से पीड़ित दो अन्य लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। गौरतलब है की दरिमा से लगे मैनपाट क्षेत्र में पिछले दिनों डायरिया ने एसा पैर पसारा था की दर्जनों मौते हुई थी मौत का एसा तांडव मचा था की सूबे की सरकार के भी कान खड़े हो गए थे जिसके बाद लगातार जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में स्वास्थ कैम्प लगाकर मरीजो का स्वास्थ परीक्षण भी कराया जा रहा था। वही प्रशासन के द्वारा डायरिया से लड़ने के लिए चालाई गई मुहीम के बाद मौत का सिलसिला थम गया था लेकिन टपरकेला गाँव में फिर से डायरिया से मौत ने स्वास्थ अमले की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। वही मौत की खबर के बाद तुरंत ही जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग का अमला गाँव में पहुच गया है और डायरिया के कारणों की जांच में जुट गया है। बहरहाल मृतकों के परिजन के मुताबीक उल्टी दस्त होने से मौत हुई है और जिन लोगो का इलाज किया जा रहा है वो भी उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रसित है लेकिन स्वास्थ विभाग ने शराब पीनी व अन्य बीमारी से मौत होना बताया है लिहाजा प्रशासन के जांच दल के जांच के बाद ही मामले की पूरे सच्चाई सामने आयेगी।

डॉ आर एन गुप्ता चिकित्सक मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर

इस मामले में चिकित्सक आर एन गुप्ता ने बताया को कई दिनों से ब्लडिंग हो रही थी और अंतिम में उल्टी होने से उसकी मौत हो गई संभवतः महिला के बच्चे दानी में कैंसर की वजह से मौत हुई है। वही युवक की मौत के मामले में चिकित्सक ने बताया की यहाँ के गाँव में अंतिम संस्कार के बाद खाना और शराब पीनें का प्रचलन है और अधिक शराब पीने की वजह से युवक की मौत हुई है।