अम्बिकापुर
सरगुजा मे दशहरा पर्व का धूम देखते ही बनती है। एक तरफ सार्वजनिक रावण दहन का कार्यक्रम तो दूसरी तरफ पैलेस का दशहरा लोगो के लिए किसी पर्व से कम नही रहता है। और यही वजह है कि हर साल आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के लोगो को दशरा पर्व के दिन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर आने का इंतजार रहता है। और ऐसा ही आज तब देखने को मिला जब सरगुजा राजघराने के किला हर साल की तरह इस बार भी आम लोगो के लिए खोला गया । और लोग सरगुजा रियासत के उत्तराधिकारी और वर्तमान मे छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव से भेंट करने उनके पैलेस पंहुचे। इस दौरान श्री सिंहदेव ने पैलेस की पंरपरा के अनुरुप मे राजघराने के शस्त्रो की पूजा की । पंरपरागत पूजा अर्चना के बाद सरगुजा राजघराने के उत्तराधिकारी श्री सिंहदेव ने राजपरिवार केे सिंंहासन मे बैठकर पैलेस पंहुचे सैकडो लोगो से मुलाकात की। और वंहा पंहुचे कई लोगो ने पंरपरा के मुताबिक श्री सिंहदेव को भेंट स्वरुप कई तौफा भी दिया।