अम्बिकापुर
जिला स्तरीय ओडीएफ उत्सव, प्रधानमंत्री आवास मेला, शासकीय महाविद्यालय बतौली, एंव अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण भूमिपूजन का कार्यक्रम सोमवार को मुख्यमंत्री डां रमन सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बतौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुटरापारा के बोदा गांव मे आयोजित इस आयोजन मे स्वच्छता अभियान से जुडी महिलाए एंव पुरूष, सरपंच,पंच, और सचिवो काफी संख्या मे मौजूद रहे। हेलीपैड से ही सर्वसुविधा युक्त चलित चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रेडा विभाग की योजना त हितग्राहियो को सोलर पंप, हाथी प्रभावित गांव के लोगो को 500 टार्च का वितरण, स्वाईल हेल्थ कार्ड, उद्यानिकी व बतौली सीएससी के लिए 8 करोड 28 लाख की लागत से निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वन अधिकार पट्टो का वितरण मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य मंत्री ने सरगुजा जिले को 47 करोड़ रूपए के विकाश कार्यो की सौगात दी और इस कार्यक्रम के दौरान सी एम् मंच से नीचे उतारकर गाँव गाँव से आये पञ्च सरपंच और सचिवों के बीच बैठे और जनप्रतिनिधियों से बड़े ही करीब से रू-ब-रू हुए
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की घुटरापारा का कार्यक्रम एतिहासिक था, आज तक ऐसा कार्यक्रम नही देखा, सी एम् ने कहा की घुटरापारा के पहाड मे बैठ कर लोगो ने उनका स्वागत किया, जो सराहनीय है उन्होंने आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी, और कहा की सरगुजा प्रदेश का मष्तस्क है, साथ ही मैनपाट के दुरूस्त गांवो को ओडीएफ करने के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई, सीएम ने कहा की लाल किला के प्राचीर से पीएम ने 2019 मे देश को ओडीएफ करने की बात कही थी लेकिन हम उसके पहले लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे, सी एम् ने बताया मै जब पहली बार मुख्यमंत्री बनकर आया तब मुझे लेगो ने कहा कि सरगुजा पिछडा है तब मैने पूरे सरगुजा संभाग को गोद लिया और अब सरगुजा में विकास ही विकास दिखता है, पीएम आवास योजना के लिए 1 हजार करोड की लागत से प्रदेश की जनता को आवास देकर पीएम के सपने को करेंगे पूरा।
45 लाख हितग्राहियो को आबादी पट्टा का वितरण डेढ साल के अंदर हो जाएगा। सरगुजा को पिछडा और नक्सल प्रभावित कहते थे इसलिए मेरा पहला काम शांति कायम करना, फिर विकास का काम मेरा लक्ष्य था, जिसको मैने किया। बेटियो के पैदा होते ही लोग दुखी हो जाते थे, लेकिन उस बच्ची के पैदा होते ही पांच हजार रूपए जमा होने लगते है जो 18 साल बाद एक लाख रूपया मिलता है, जिससे वो अपनी पढ़ाई कर सकती है, ये है लाडली लक्ष्मी योजना। 108 और महतारी एक्सप्रेस हमने शुरू कि जिससे जच्चा बच्चा शुरक्षित रहे, ये शासन की संवेदना है। विकास की दृष्टि से शुरू कौशल उन्नयन की योजना से लोगो को बहुत लाभ मिला है। किसी को डा रमन सिंह से कुछ नही मागना है, क्योंकि डा रमन को मालूम है कि आपकी क्या जरूरत है.? जिस छग का निर्माण 2000 मे हुआ जिसने इसका निर्माण किया उस अटल बिहारी बाजपेयी जी को मै धन्यवाद दिया। मैने 13 साल मे जो काम किया उसकी चर्चा पूरे देश मे होती है। लोग छत्तीसगढ को एक माडल प्रदेश के रूप मे देखने आते है। इस तरह की कई उपलब्धिया इस दौरान डॉ रमन सिंह ने लोगो के सामने रखी। वही इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, सांसद कमलभान सिंह , मंत्री भईयालाल राजवाडे, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत , लुण्ड्रा विधायक चिंतामणि कंवर , समेत प्रशासन के तमाम आला अधिकारी और भाजपा नेता शामिल रहे
इसे भी पढ़े –
https://fatafatnews.com/%E0%A4%A8%E0%A4%88-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%A6/