संगम बचाओ आन्दोलन में ब्रिगेडियर ने किया भूतपूर्व सैनिको का आह्वान..!

द्वितिय विश्व युद्ध लड़ चुके रिटायर्ड सैनिक भी आ सकते है आन्दोलन में 

रायपुर राजिम कुम्भ से त्रिवेणी संगम को बचाने किये जा रहे आन्दोलन में शामिल होने अब पूरे छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिक भी पहुँच रहे है.. दरअसल त्रिवेणी संगम को बचाने का बीड़ा उठाने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिको को दस जनवरी को होने वाले इस आन्दोलन में शामिल होने को कहा है.. लिहाजा देश के लिए दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिक अब छत्तीसगढ़ की महतारी को बचाने के लिए अपनों से ही लड़ेंगे.. सरकार ने इस मसले पर अब तक कोई बातचीत नहीं की है.. लिहाजा अब ऐसा लग रहा है की दस जनवरी को आन्दोलन होगा ही.. और बड़ी शर्म की बात है देश के लिए लड़ने वाले सैनिको को इस आन्दोलन का हिस्सा बनकर सोई हुई सरकार को जगाने का काम करना पडेगा.. खबर यह भी है की ये फ़ौजी अपनी ड्रेस पहनकर आन्दोलन में शामिल होंगे..

 

इस सम्बन्ध में रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने फटाफट न्यूज से बताया की 24 दिसंबर को धमतरी में पूर्व सेना परिषद् ने भूतपूर्व सैनको व उनकी विधवाओ के सम्मान में एक आयोजन किया था.. जिसमे वो बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.. वहां पर एक 102 साल पुराने फ़ौजी जो द्वितीय विश्व युद्ध की लड़ाई देश के लिए लड़ चुके है वो पैदल चलकर सम्मान प्राप्त करने आये..लिहाजा इस उम्र में उस रिटायर्ड सैनिक का जज्बा देख यदु ने उन्हें सेल्यूट किया.. और आयोजन के बाद नदी बचाने की प्रदीप यदु की मुहिम के चर्चे लोग खुद करने लगे और उनसे कहा की हम देश के लिए दुश्मनों से लड़ते आये है लेकिन जो लड़ाई आप लड़ रहे है हम भी उसमे आपके साथ है.. जिसके बाद रिटायर्ड ब्रिगेडियर यदु ने प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनको को दस जनवरी के आन्दोलन में शामिल होने को कहा और फ़ौजी तो फ़ौजी होता है.. इनकी तो हर बात दिल से ही शुर होती है.. लिहाजा दस जनवरी को ना जाने कितने भूतपूर्व सैनिक राजिम में एकत्र होने वाले है.. और कई प्रकृति प्रेमीयो के द्वारा खड़े किये गए आन्दोलन का हिस्सा बन चुके फौजियों से सरकार कैसे निपटेगी ये तो आने वाली दस तारीख को ही पता लग सकेगा.. फिलहाल राजिम संगम बचाओ अभियान से जुडी हर खबर के अपडेट के लिए पढ़ते रहिये फटाफट न्यूज डाट काम…