श्रमेव जयते कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी बधाई

रायपुर 

Random Image

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। डॉ. रमन सिंह ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता की कामना की है। उन्होंने आज राजधानी रायपुर में जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए लगभग डेढ़ महीने पहले 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरूआत की गई थी। अब उसी दिशा में असंगठित क्षेत्र के हमारे करोड़ों मेहनतकश श्रमिकों की बेहतरी के लिए श्रमेव जयते कार्यक्रम के रूप में आज एक और नई शुरूआत हुई है। इस कार्यक्रम के जरिए हर मजदूर का एक भविष्य निधि खाता खुलेगा और इस खाते के लिए श्रमिकों को अलग पहचान संख्या देकर उनके आर्थिक हितों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस योजना से श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। मजदूरों की मेहनत को सम्मान मिलेगा। देश में उत्पादकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।