रायपुर_शिक्षाकर्मियों की हड़ताल की सजा भी उन्हें आज सुना दी गई है.. दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश में स्कूल लगने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.. एक पाली में लगने वाले स्कूल अब सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक लगाने होंगे.. इतना ही नहीं कोर्स कम्प्लीट ना होने की शर्त पर अवकाश के दिन भी एक्स्ट्रा क्लासेस लगाने की हिदायत दी गई है.. लिहाजा पूरे प्रदेश में तो नहीं लेकिन सरगुजा जैसे ठन्डे जिले के शिक्षाकर्मियों के लिए यह किसी सजा से कम नहीं है.. क्योकी शासन यह फरमान 28 फरवरी तक के लिए जारी हुआ है और सरगुजा मे अभी से लेकर फरवरी माह तक ऐसी ठण्ड पड़ती है की दोपहर में भी लोगो का जीना मुहाल हो जाता है ऐसे में सुबह 9:30 पे स्कूल पहुचना शिक्षक और छात्र दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती होगा..