अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी) शिक्षाकर्मियों की अनिश्चितकालीन आंदोलन की घड़ी नजदीक आ रही है । इस आंदोलन को अभूतपूर्व बनाने के लिए संघ इकाई बतौली, सीतापुर एवं मैनपाट की आवश्यक बैठक, रंजय सिंह प्रांतीय उपसंचालक, मनोज वर्मा जिलासंचालक, जिला सह संचालकों अमित सिंह, नाजिम खान, रोहिताश शर्मा, रामबिहारी गुप्ता, राजेश गुप्ता, लव गुप्ता, सुशील मिश्रा ब्लॉक संचालक सीतापुर, रमेश याज्ञिक ब्लॉक संचालक मैनपाट, रणबीर सिंह चौहान ब्लॉक संचालक लुण्ड्रा, जवाहर खलखो, विजय बहादुर यादव बतौली की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 15/11/17 दिन बुधवार को बतौली मे आयोजित किया गया।
मोर्चा के प्रांतीय सह संचालक रंजय सिह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक मंडल के निर्णय अनुसार आगामी 20 नवंबर से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन हम सभी शिक्षाकर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण समय है जिसमे हम सभी को कन्धा से कन्धा मिलाकर इसे सफल करना है । मोर्चा के मांगपत्र मे सभी वर्ग की मांग को शामिल किया गया है किसी भी वर्ग की मांग की अनदेखी नही की जाएगी। इसलिए सभी साथियों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में सम्मिलित हों । जिला संचालक मनोज वर्मा ने बताया की शिक्षाकर्मी विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं परन्तु शासन के द्वारा इनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा जिससे आक्रोशित होके प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी 20 नवम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं।
ध्यान देने वाली बात है की bjp ने चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र मे इस बात का उल्लेख किया था की जैसे है भाजपा सत्ता में आएगी शिक्षाकर्मियों की सभी मांग पूरी की जायेगी किन्तु लगातार तीन पारी खेलने मए बाद भी शिक्षाकर्मियों का मुख्य मांग संविलियन आज भी पूरा नही हुआ । जिसके कारण अपने निम्न नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शाला बहिस्कार करते हुए हड़ताल मे रहेंगें । शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांगे हैं समान काम के आधार पर शिक्षक (पंचायत नगरीयनिकाय )संवर्ग का शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में संविलियन,,शासकीयकरण,, क्रमोन्नत/ समयमान वेतनमान के साथ सातवां वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जावे,दो स्तरीय क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान सहित सातवाँ वेतनमान भूतलक्षी प्रभाव से प्रदान करते हुए शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण विभाग में संविलियन/शासकीयकरण करने ,सहायक शिक्षक पंचायत को शिक्षक एवं व्याख्याता पंचायत के समानुपातिक वेतनमान प्रदान करने ,अप्रशिक्षित शिक्षक पंचायत /न.नि.को समयमान व पुनरीक्षित वेतनमान व समस्त आर्थिक लाभ देते हुवे वैतनिक प्रशिक्षण देने , कैबिनेट के निर्णयानुसार प्राचार्य एवं प्रधानपाठक के पदों पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति प्रदान करने , व्याख्याता पंचायत/ न नि,शिक्षक पंचायत /न नि,, पी. टी .आई.एवं उर्दू शिक्षक पंचायत /न नि के पदोन्नति हेतु प्रावधान बनाकर पद स्वीकृत करने ,समग्र वेतन पर सी पी एस कटौती एवं 1.11.2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षक पंचायत संवर्ग को पेंशन, एवं समूह बीमा का लाभ देते हुए जी.पी.एफ.कटौती व ग्रेज्युटी देने, खुली स्थानांतरण नीति जारी करने व टेट एवम डी.एड.की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत व चतुर्थ वर्ग श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग शामिल हैं ।
बतौली ब्लॉक संचालक जवाहर खलखो ने बताया कि प्रदेश के 180000 शिक्षक पंचायत संवर्ग ने धरना /रैली/ ज्ञापन के माध्यम से अपनी 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शिक्षक पंचायत/ नगरीय निकाय के हित में शीघ्र निर्णय लेने हेतु शासन प्रशासन से निवेदन किया गया था लेकिन आज पर्यंत उक्त मांग पत्र पर निर्णय नहीं हो पाया जिससे क्षुब्ध होकर प्रदेश भर के शिक्षक पंचायत/ नगरीय निकाय संवर्ग शाला बहिष्कार कर आगामी 20 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी । अलग अलग संघो ने शासन से अपनी मांग को सक्षमता से पूर्ण कराने शिक्षक मोर्चा का गठन किया है,,जिसमे अब प्रदेश भर के शिक्षक संवर्ग एकजुट है । अब पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मियो ने एकजुट होकर अपनी मुख्य मांगो के लिए 20 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है ।आज के बैठक मे मुख्य रूप से दया राम भगत, परमानन्द गुप्ता परविन्द गुप्ता रजनीश मिश्रा अरविंद राठौर (लुण्ड्रा) श्रीमती चन्द्रकान्ति भगत अंजू खलखो विनोद दास जिवनबेक धरम प्रजापति रुपन किंडो नन्दु गुप्ता ओमप्रताप मनोज गुप्ता के साथ बतौली मैनपाट , सीतापुर के सभी ब्लॉक पदाधिकारियों , संकुल पदाधिकारी,संकुल समन्वयक व समस्त सक्रिय शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे ।