शासकीय साईंस कालेज का औचक निरीक्षण : नेता प्रतिपक्ष को छात्रो ने गिनाई समस्याएं

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने पीजी काॅलेज में संचालित लाॅ व साइंस काॅलेज का आकस्मिक निरिक्षण कर जानकारी ली। आकस्मिक दौरे में पीजी काॅलेज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को अपने बीच पा छात्रों ने काॅलेज की समस्याओं का अंबार लगा दिया। काॅलेज की छात्राओं ने बताया कि विद्यावृत्त में एलएलबी व एलएलएम की कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं इसके साथ साइंस काॅलेज का संचालन भी इसी परिसर में हो रहा है। किन्तु भवन की संख्या कम होने के कारण कोई भी कक्षाएं नियमित नहीं चल पा रही हैं। एलएलबी की कक्षा लगती है तो एलएलएम की नहीं और साइंस काॅलेज में तो समस्याओं का अंबार ही है। छात्र-छात्राओं ने नेता प्रतिपक्ष से वाटर कुलर की मांग की जिसे नेता प्रतिपक्ष ने तुरंत पुरा किया और उसे परिसर में लगवाया। वहीं दूसरी ओर छात्राओं ने वाषरूम की मांग की जिसके लिये विधायय अम्बिकापुर व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा श्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल्द ही इसके लिये प्राचार्य से लागत व निर्माण संबंधी कागजी कार्यवाही पूर्ण करा विधायक मद से रूपये उपलब्ध करायी जायेगी। यह महाविद्यालय प्रबंधन के ऊपर है कि वह कागजी कार्यवाही कितने समय में पुरा करते हैं। वहीं साइंस काॅलेज व लाॅ के छात्रों ने महाविद्यालय के लायबे्ररी में पुस्तक न होने की जानकारी दी , जिसके विषय में नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने प्राचार्य से बात कर पुस्तकों की व्यवस्था के लिये रकम की उपलब्धता अथवा पुस्तक की खरीदी के लिये आवष्यक पहल करने की बात कही। इस दौरान इन्द्रजीत सिंह धंजल, महाविद्यालय के सचिव सतीष बारी, आतीफ सहित काफी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।