जांजगीर-चांपा संजय यादव- सारागांव थानांतर्गत ग्राम अफरीद में शराब भट्ठी का पैसा कलेक्शन करने वाले युवक से दो संदिग्ध युवकों ने एक लाख १८ हजार से भरा बैग लूटकर भाग निकले। घटना रविवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीतु कमल खुद घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुंची थी। फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
सारागांव पुलिस के अनुसार अफरीद निवासी उमेश यादव शराब भ_ी का पैसा कलेक्शन करने का कार्य करता है। वह रविवार को चोरिया क्षेत्र के शराब भट्ठी का पैसा कलेक्शन कर एक लाख १८ हजार रुपए को अपने बैग में रखा था। यह पैसा शराब भट्ठी के कैस कलेक्शन करने वाली वेन के कर्मचारियों के पास जमा करना था। उमेश यादव अपने साथी कोमल यादव के साथ रात एक बजे वेन का इंतजार करते हुए अफरीद के गढ़ पारा मेन रोड के पास स्थित अपने दोस्त के घर के पास बैठा था, लेकिन वेन देर तक आई नहीं। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक से आए और उनका बैग छीनकर भाग निकले। बैग में एक लाख १८ हजार रुपए था। लूट होने के बाद उमेश यादव ने मामले की सूचना सीधे एसी नीतु कमल को दी। एसपी खुद रात को घटना स्थल पहुंच गईं और जांच के लिए जुट गई। उन्होंने मामले की जांच का जिम्मा सारागांव पुलिस को दिया है। सारागांव पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा ३९४ के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।