शराबी युवक थे या पुलिस अब होगी जांच..?

अम्बिकापुर सरगुजा की दरिमा पुलिस पर क्रिसमस सेलिब्रेसन के दौरान युवाओं ने बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है.. ग्रामीणों ने बिना वर्दी के पुलिस वालो के द्वारा शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है.. वही पुलिस का साफ़ कहना है की युवक शराब पीकर उपद्रव कर रहे थे, जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है..

जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खाला के कुछ ग्रामीणों ने आज विधायक चिंतामणि के साथ सरगुजा एस पी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है.. दरसल ग्रामीणों का आरोप है की गाँव में क्रिसमस त्यौहार के मौके पर युवक नाच गाना कर रहे थे.. तभी दरिमा थाना के स्टाफ वहां बिना वर्दी के पहुचे और युवको को पीटने लगे.. इस दौरान घर की महिलाओ ने पुलिस की मिन्नतें भी की लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई.. और पीटने के बाद बाद पुलिस युवकों को थाने ले गई..

वही इस सम्बन्ध में दरिमा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी दीपक मिश्रा ने मारपीट की बात से इन्कार करते हुए बताया की युवक शराब के नशे में आने जाने वाले लोगो को परेशान कर रहे थे.. जिनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है..

इधर मामले का राजनैतिक लाभ लेने से भला नेता फिर कैसे पीछे रह जाते लिहाजा लुंड्रा विधायक चिंतामणि महराज गाँव के लोगो के साथ शिकायत लेकर एस पी कार्यालय पंहुच गए..

शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक राधे श्याम नायक ने कहा की मेरी जानकारी में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी.. ग्रामीणों ने मारपीट की शिकायत की है जिसकी जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए है.. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी..

बहरहाल ग्रामीण कह रहे है की पुलिस ने शराब पीकर उनको जबरिया पीटा है.. पुलिस कह रही है की शराब के नशे में युवक उत्पात मचा रहे थे इसलिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है.. और अब जांच की बात हो रही है.. वही पुलिस पर लगे आरोप की जांच की बागडोर भी पुलिस के हाथ में है.. इन सब के बीच कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये कोई नहीं जानता..