अम्बिकापुर
नगर के चित्रमंदिर गली में स्थित एक व्यवासायिक काॅम्पलेक्स में बीती रात लगी भीषण आग में चार दुकानों का समान जल कर भष्मीभूत हो गया । काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबु पाया । आग बुझाने में लगभग 2 घंटे लग गये । चारों दुकानों को मिलाकर लगभग 25 लाख का सामानों के नुकसान होेने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चित्रमंदिर गली में स्थित हाईटेक आॅटोमोबाईल्स के संचालक सुखबीर सिंह बीती रात रोज की तरह साढ़े 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। उनके जाने के एक घंटे बाद दुकान में आग लग गई । माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट है। दुकान में आॅटोमोबाईल्स के सामानों में मोबिल व टायर्स होने से आग तेजी से फैल गई । दुकान मे आग लगने की सूचना पर संचालक मौके पर पहुंचेे और धू- धू कर जल रही दुकान को देख बगल में स्थित अपने कार वासिंग सेंटर से पानी डालने लगे । इसके बावजूद भी आग पर काबु नहीं पाया जा सका । सूचना पर फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पहुंची । तंग गली होने के कारण दमकल का वाहन अंदर घुसाना काफी मुश्किल जा रहा था । शहर के बीच व्यावसायिक काॅम्पलेक्स में आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी थी । मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा थी । दमकल वाहन के तंग गली में घुसने में आ रही मुश्किल के कारण आग आॅटोमोबाईल्स दुकान के बगल में स्थित अदिति ब्यूटी पार्लर सहित सांई काॅसमैटिक्स व सांई प्रिटिंग प्रेस मेे भी फैल गयी । किसी तरह दमकल वाहन ने गली में घुसकर पानी की बौछार की । दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया जा सका । इस आगजनी में आॅटोमोबाईल्स दुकान का लगभग 15 लाख का सामान जलकर खाख हो गया । वहीं ब्यूटी पार्लर मंें पांच लाख सांई काॅसमैटिक्स में डे़ढ़ लाख व सांई प्रिंटिंग में कुछ मात्रा में नुकसान हुआ है। भीषण आगजनी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची थी ।
बची दो परिवारो की जान
जिस व्यावसायिक काॅम्पलेक्स में बीती रात भीषण आग जनी हुई वहां उपर प्रथम तल पर दो परिवार भी रहते थे । आगजनी के कारण उपर कमरों में धूआं भर गया था । परिवार के लोग आगजनी के कारण फंसे हुए थे । किसी तरह उन्हें काॅम्पलेक्स के बाहर सुरक्षित निकाला जा सका ।
जर्जर हो गई बिल्डिंग
भीषण आग जनी के कारण चार दुकानो की हालत तो बिल्कुल बिगड़ चुकी है। दो घंटे तक आग में तपने के कारण बिल्डंग के कमरों में जगह – जगह दरार भी आ गयी है। इस लिहाज से आने वाले समय मे भी वहां दुर्घटना की आशंका लगाई जा रही है।
सकरी गलियां बनी आफत
नगर में कई सकरी गलियां है जहां आगजनी व किसी आपदा के समय दमकल वाहनों का घुसना तक मुश्किल हो जाता है। समय पर दमकल वाहन के मौके पर नहीं पंहुच पाने से ज्यादा नुकसान होना स्वभाविक है। इस प्रकार की सकरी गलियों मे व्यावसायिक काॅम्पलेक्स के निर्माण की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए । बीती रात हुई आगजनी की घटना से यह तो सामने आ गया है कि सकरी गलियों की वजह से कितनी मुश्किल खडी हो सकती है।