दुर्ग-भिलाई.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ श्रीमती बिंदेश्वरी देवी के निधन के बाद से ही उनके भिलाई सेक्टर 3 स्थित निवास में तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं की आमद रफ्त शुरू हुई थी.और यह सिलसिला आज भी जारी है..श्रीमती बिंदेश्वरी देवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था..जहाँ से उनकी शव यात्रा शुरू हुई है..इस दौरान उनकी शव यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम राधाकृष्ण समेत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,मंत्री मोहम्मद अकबर,कवासी लखमा,ताम्रध्वज साहू,महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता समेत विभिन्न दलों के नेता पहुँचे हुए है..
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ बिंदेश्वरी देवी का कल शाम राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था..और उनकी निधन की खबर मिलते ही तमाम नेता और मंत्री अस्पताल पहुँचे थे..इसी दौरान मुख्यमंत्री के भिलाई 3 स्थित उनके निवास पर उनके रिश्तेदारों समेत प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लग गया था..