अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ की सियासत में घमासान मचाने वाला बहुचर्चित सीडी काण्ड से गर्म हुई सियासत का एक नजारा अंबिकापुर में भी देखा गया.. यहाँ मंत्री के इस्तीफे और पत्रकार विनोद वर्मा की रिहाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश मूणत की कथित शव यात्रा निकाली और विरोध करते हुए मांग की.. लेकिन कांग्रेसियों का जत्था जैसे ही स्थानीय घड़ी चौक पहुचा वहां कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस दोनों ही भीड़ गए.. मंत्री के कथित पुतले का आधा हिस्सा पुलिस के हाथ में और आधा हिस्सा पुलिस के हाथ में था और दोनों ही पुतले को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे… ये पूरा मंजर किसी रगबी मैच से कम नहीं था पोस्ट में लगे वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह पुलिस बनाम कांग्रेस पुतला छुडाने की जद्दोजहद की गई.. बहरहाल कोतवाली पुलिस ने सरकार के मंत्री के पुतले को बचाने में पूरी निष्ठा दिखाई.. नतीजन मंत्री जी के कथित पुतले के चीथड़े उड़ते देखे गये किसी के हाथ में पैर आया तो किसे के हाथ में सर, तो कोई धड को पकड़ कर पुलिस से बचाने का प्रयास करता रहा..
बहरहाल कांग्रेस ने विरोध के इस नए तरीके के बाद सरकार पर आरोप लगाये है की सरकार सीडी काण्ड में गलत तरीके से एक पत्रकार को फंसा रही है.. लिहाजा पत्रकार के लिए न्याय की मांग और मंत्री के स्तीफे की मांग कांग्रेसियों ने की है..
वीडियो में देखें – मंत्री के पुतले को बचाने कांग्रेसियों से भिड गई पुलिस