अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2014
6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता युक्त षिक्षा के साथ-साथ सर्वागीण विकास की दिषा सर्व षिक्षा अभियाान निरंतर प्रयत्नषील है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला मिषन संचालक श्रीमती ऋतु सैन के निर्देषन में सर्वषिक्षा अभियान द्वारा 10 अक्टूबर को स्थानीय मल्टीपरपज के सभाकक्ष में विज्ञान प्रतियोगिता एवं गणित ओलम्पियाड का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता संकुल एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें विकासखण्ड के कक्षा 6 वीं से 8 वीं के एसटी, एससी वर्ग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए विकासखण्ड स्तर पर विज्ञान एवं गणित विषय के 3-3 बच्चों कुल 6 बच्चों का चयन कर जिला स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता एवं गणित ओलम्पियाड का आयोजन किया गया। साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड से विज्ञान के माॅडल की प्रदर्षनी भी लगाई गई। विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 वीं का छात्र संजय एक्का, माध्यमिक शाला मेण्ड्राकला विकासखण्ड अम्बिकापुर, द्वितीय स्थान पर किषन कुमार माध्यमिक शाला कुल्हाड़ी विकासखण्ड अम्बिकापुर ने प्राप्त किया। गणित ओल्म्पियाड में प्रथम स्थान कुमारी उमा भारती कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय लखनपुर, द्वितीय जीवन सिंह माध्यमिक शाला गुमगा विकासखण्ड लखनपुर ने प्राप्त किया। विज्ञान माॅडल प्रदर्षनी में प्रथम स्थान किषन कुमार माध्यमिक शाला कुल्हाड़ी विकासखण्ड अम्बिकापुर तथा द्वितीय स्थान पर कुमारी श्रेया तिवारी भारत माता स्कूल पटोरा विकासखण्ड लुण्ड्रा ने प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को षिल्ड तथा आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी सम्मिलित छात्र-छात्राओं को भी सांतावना पुरस्कार एपीसी रविषंकर तिवारी, एपीसी श्री राजेष सिंह एवं एपीसी श्रीमती दीपमाला सिंह, बीआरसीसी श्री संजीव भारती के द्वारा प्रदाय कर सम्मानित किया गया।