लूट के आरोपीयो को पकड़वाने वाले को 30 हजार का इनाम…

जांजगीर-चांपा (संजय यादव) राइटर सेफ कंपनी के वाल्ट में हुई डकैती के मामले में पुलिस के हाथ आज दूसरे दिन भी खाली रहे। हालांकि आईजी पुरूषोत्तम गौतम आज भी यहां मौजूद थे और उन्होंने अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वाले को तीस हजार रुप, इनाम देने की ? घोषणा की है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये, रेंज स्तरीय स्पेशल टीम ,,एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में गठित की गई है। राइटर सेफ कंपनी में 63 लाख 52 हजार रुप, की डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है। सीसी कैमरे में कैद आरोपियों के फोटो को विशेष तकनीक से स्पष्ट कराया गया और दो आरोपियों की तस्वीर सही तरीके से दिख रही है।

आज भी आईजी पुरूषोत्तम गौतम यहां मौजूद थे और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये मार्गदर्शन दिया। साथ ही उन्होंने चांपा में एसपी पंकज चंद्रा को कैम्प करने के निर्देश दिये। साथ ही उनके नेतृत्व में रेंज स्तरीय स्पेशल टीम गठित की गई है, जिसमें रेंज के जिलों के अनुभवी तथा क्राइम से संबंधित जानकार अधिकारियों को शामिल किया गया है। एसडीओपी उदयन बेहार ने बताया कि आईजी श्री गौतम ने आरोपियों की सूचना देने वाले को तीस हजार रुप, इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये, पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।