अम्बिकापुर शहर की रिंग रोड का निर्माण कार्य शुर हो चुका है.. इस सम्बन्ध में CGRDC ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सड़क के निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियाँ दी.. गौरतलब है की लगभग 11 किलोमीटर की यह सडक 97.57 करोड़ की लागत से बनाई जायेगी.. जिसमे फॉर लेन सड़क के साथ नई पाईपलाइन और 8 पुलियों का निर्माण भी होना है.. बताया गया की इस सड़क का टेंडर ईपीसी मूड में दिया गया है.. जिससे गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता संभव नहीं है.. निर्माण के 4 वर्ष तक सड़क खराब होने की स्थिति में पूरी सड़क के नव निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी.. रिंग रोड में 9 बड़े जक्शन और 20 छोटी गलियाँ मिल रही है.. उनका फेस भी इस काम में ही बनाया जाएगा… विभाग द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए सेप्रेट लैब भी बनाई गई है.. जिसमे समय समय पर जांच होती रहेगी.. वही डिजाइनर के द्वारा इस सड़क की उम्र 30 वर्ष बताई गई है… वही जिस तरह का प्लान और डिजाइन बनाया गया है उसे देख एसा लगता है की रिंग रोड के निर्माण से शहर का स्वरुप बदल जाएगा.. बहरहाल सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में शहर के लोगो से मिले सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया.. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नितिन गौंड, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा, सड़क निर्माण विभाग के ईई राकेश वर्मा, तहसीलदार रमेश मौर्य उपस्थित रहे..