बलरामपुर 13 नवम्बर 2014
शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सरगुजा विष्वविद्यालय अम्बिकापुर के समन्वयक डाॅ. अनिल सिन्हा एवं बलरामपुर जिले के जिला संगठक डाॅ. एस एन पाण्डेय ने एनएसएएस के स्वयं सेवकों स्वयं सेवकों को उनके व्यक्तित्व विकास के लिए मार्गदर्षन दिये । समन्वयक श्री सिंहा ने कहा कि रासेयो एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आकर छात्र अपना विकास स्वतः ही महसूस करता है। एक दिवसीय षिविर, सात दिवसीय ग्राम ष्वििर, गोष्ठियाॅं, संास्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि जो गतिविधियां आयोजित होती है जिससे युवा अपना चहुंमुखी विकास कर सकते हैं।
जिला संगठक ने बताया कि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत इस लोक कल्याणकारी अभियान में उच्च षिक्षण संस्थानों की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर व्यापक प्रचार करना है। इस तारतम्य में विभिन्न जागरूकता अभियान, श्रमदान, साफ-सफाई, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य षिक्षा अभियान, मतदाता जागरूकता आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त अन्य नवोन्मेषी कार्य करने का निर्देष दिया गया। इस वर्ष आयोजित होने वाली सात दिवसीय षिविर हेतु ’’स्वच्छता के लिए युवा’’ को षिविर का थीम बनाने कहा गया। मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विषेष प्रयास करने का निर्देष दिये। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 एन0 के0 देवांगन. रविषंकर श्रीवास. उपस्थित रहे।