अम्बिकापुर
60 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता राजकोट गुजरात 17 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम भी हिस्सा ले रही है। तैराकी प्रतियोगिता के लिये सरगुजा की टीम भी राजकोट रवाना होगी, रवाना के पूर्व खिलाडि़यों को तैराकी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला क्रिड़ा अधिकारी परमेन्द्र बहादुर सिंह व सचिव शरद दुबे ने राजकोट में अच्छा खेल प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रौशन करने तथा जीत के लिये शुभकामनाएं दी। पुरूष वर्ग में 8 तथा महिला वर्ग में 8 कुल 16 खिलाड़ी सरगुजा जिले से इस खेल में शामिल होंगे। तैराकी संघ के सचिव शरद दुबे ने बताया कि वाटर पोलो 19 वर्ष बालक में सिद्धांत बाली दुबे कप्तान, रामनारायण सिंह गोलकीपर, वेदराम, राहुल नायक, विमल पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह मालिया, विशाल दुबे हिस्सा लेंगे। तैराकी में बालक वर्ग 19 वर्ष में प्रसुन दुबे, बालिका 19 वर्ष वर्ग में शिक्षा दुबे, निलमनी तिग्गा, निलिमा तिर्की, सूरमीला बेक तथा बालिका 17 वर्ष में प्रिति पैकरा, सूमन खाखा, रानी पन्ना व 14 वर्ष वर्ग में दीप शिखा छत्तीसगढ़ की टीम में सरगुजा जिले से होंगी। जिला दल प्रबंधक व जिला क्रिड़ा अधिकारी परमेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम राजकोट के लिये रवाना होगी। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश दुबे, सुरेश शर्मा सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।