रायपुर : सुशासन दिवस : श्रम मंत्री श्री अग्रवाल ने एक हजार से ज्यादा श्रमिकों दिए 32 लाख रूपए

रायपुर  25 दिसम्बर 2013

 

bilaspur 10

श्रम तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज सुशासन दिवस के अवसर में बिलासपुर मंे आयोजित एक कार्यक्रम में श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत एक हजार 135 श्रमिक परिवारों को 32 लाख रूपए का चेक वितरित किया। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि देश के  पूर्व प्रधानमंत्री  और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्म दिवस है। उनके जन्म दिन को आज पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  गरीब और मेहनत कश श्रमिकों को दी जा रही यह राशि सही अर्थो में सुशासन दिवस की सार्थकता को प्रमाणित करता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रमिक परिश्रम करते हैं और परिश्रम से ही देश का विकास संभव है। विगत् 5 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा  श्रमिक परिवारों के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन-स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। श्रमिकों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जरूरी उपकरण निःशुल्क दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें उनके व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपना व्यवसाय और दक्षता से कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले गरीब परिवारों को  2 रूपये प्रति किलो की दर से चावल दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की नेतृत्व वाली नयी सरकार  अब अगले माह से एक रूपये प्रति किलो की दर से चावल दिया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है, ताकि उनका जीवन स्तर उठे और उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि  श्रमिक परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके साथ ही श्रमिक परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 15 हजार रूपये, प्रसुति के लिए 7 हजार रूपये की राशि के साथ ही उनके बच्चों के अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा  रही है। इसके साथ ही महिलाओं की स्व सहायता समूह बनाकर उन्हें सिलाई मशीन भी दी जा रही है। सिलाई में प्रशिक्षण देने के पश्चात् अब बच्चों के गणवेश बनाने का जिम्मा स्व सहायता समिति समूह को दिया जायेगा।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और श्रमिक उपस्थित थे।