रायपुर के लिए रवाना हुई ग्राम अधिकार यात्रा
अम्बिकापुर
सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस मुंबई एवं सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस सरगुजा संभाग के बैनर तले आज 22 तारीख से ग्राम अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई । यात्रा को स्थानीय बीटी कॉलेज ग्राउंड से फोरम के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण पटेल, डी.के.सोनी, सी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम अधिकार यात्रा रायपुर के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि यह यात्रा अंबिकापुर से निकलकर रायपुर तक जाएगी न्याय व्यवस्था में सुधार ग्राम न्यायालय की स्थापना समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर निकाली गई नौ दिवसीय यात्रा का समापन रायपुर में होगा और समापन के दिन रायपुर में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है धरना किस कार्यक्रम के बाद फोरम के सदस्य और यात्रा में शामिल लोग मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले 21 जनवरी को यात्रा के उद्देश्यो को लेकर राजमोहनी देवी भवन मे एक दिवसीय सेमिनार का आय़ोजन भी किया गया था।
सरगुजा सोसाइटी फार फास्ट जस्टिस सरगुजा संभाग द्वारा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक ग्राम अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया है नौ दिवसीय यात्रा को स्थानीय बी टी आई कॉलेज ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उसके बाद यह यात्रा अंबिकापुर शहर के अंबेडकर चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक, अग्रसेन चौक, से बिलासपुर चौक तक पहुंची और फिर यात्रा आगे के लिए रवाना की गई यात्रा में शामिल होने प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों के फोरम से जुड़ें सदस्य पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए जिनमें फोरम फॉर फास्ट जस्टिस के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण पटेल ,कोलकाता सोसाइटी के अध्यक्ष मुख्तार अहमद रायपुर सोसाइटी और फोरम की प्रदेश संयोजक ममता शर्मा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आय डी के प्रजापति और महाराष्ट्र नागपुर से आए अनमोल जी इस यात्रा में शामिल हुए न्याय व्यवस्था में सुधार ग्राम पंचायत में ग्राम न्यायालयों की स्थापना प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी प्रदेश के प्रत्येक पीएससी और सीएससी में शव वाहन की उपलब्धता, सरपंच पंच की वेतन निर्धारण, समेत 11 सूत्रीय मांगो को लेकर यात्रा रायपुर तक जाएगी और रायपुर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
इस यात्रा में शामिल होने वाले में यात्रा के सयोजक डी के सोनी, सीपी सिंह इंजोर दास महंत , एकांत सिंह अरविंद सिंह अमितेज सिंह, सुमित मिश्रा के अलावा संभाग भर से आए ग्रामीण जन सरपंच और कोटवार शामिल है।