यहाँ छोटे छोटे बच्चो ने किया मतदान..जाने क्या है इसकी वजह

जशपुर

बगीचा से नवीन शर्मा 

खुले में शौच करने वालो के नाम के लिए बच्चो ने किया गुप्त मतदान

 

जशपुर जिले में आज स्वच्छता मेरा सम्मान माह के तहत जिला प्रशासन सभी स्कूलों में बच्चों से गुप्त मतदान करा रही है। इस गुप्त मतदान में खुले में शौच जाने वालों के नाम एक पर्ची में लिखकर मतपेटी में डाल रहे हैं, और इसके बाद सारे मतपेटियों से निकले नामों के पास अधिकारी पहुंचेंगे और शौचालय में शौच कर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करने की अपील करेंगे।

इस मतपेटी में बच्चे किसी चुनाव में भाग लेने के लिए मतदान नहीं कर रहे हैं बल्कि उन लोगों के नाम की पर्ची इस पेटी में डाल रहे हैं जो खुले में शौच जाकर गांधीजी का सपना और प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं। प्रशासन की इस पहल पर बच्चों में रुझान साफ़ दिख रहा है।

जिले के दुर्गम इलाकों के स्कूलों में भी बच्चों ने इस गुप्त मतदान में भाग लेकर यह संदेश दिया कि स्वच्छ भारत में खुले में शौच जाने वाले को रोकना जरूरी हो गया है। अधिकारी भी बच्चों के द्वारा बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नामों की पर्ची डाले जाने से खुश हैं। अब इन पर्चियों को जनपद स्तर पर खोला जाएगा और खुले में शौच जाने वालों को समझाया जाएगा।