बालिकाओं व ग्रामीणों ने लिया प्रण न बाल विवाह करेंगे न होने देंगे
कलेक्टर भीम सिंह ने दिलाई शपथ
लखनपुर
लखनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जयपुर के ग्रामीणों के द्वारा बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने का अद्भूत निर्णय लिया गया हैए जिसके लिये ग्रामीणों के मांग पर सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा शपथ दिलाया गया कि आज हम लोग शपथ लेते हैं कि बाल विवाह नहीं करेंगे न करने देंगे। अपने ग्राम को बाल विवाह के अभिशाप से बचायेंगे। बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत जयपुर के पहल एवं समर्थन का परिणाम हैए जिसके सूत्रधार महिला बाल विकास विभाग सरगुजाए यूनिसेफ छत्तीसगढ़ए रायगढ़ए अम्बिकापुरए हेल्थ एसोसिएशन राहा एवं जयपुर ग्राम की कल्पना चावला किशोरी शक्ति समूहए मां संतोषी किशोरी शक्ति समूहए प्रिंसी किशोरी समूह एवं रानी लक्ष्मी बाई किशोरी शक्ति समूह है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि शाला त्यागी बालक बालिकाओं से खुला मंच पर वार्ता किया गया। शाला त्यागी होने का कारण पूछा गया तथा सभी शाला त्यागी बालक बालिकाओं को स्कील डेवलपमेंट से जोडने की पहल करने का आदेश कलेक्टर भीम ङ्क्षसह द्वारा दिया गया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा ने कहा कि आज हमें अपार खुशी हो रही है कि किशोरी बालिकाओ के लिये संचालित सबला योजना के बैनर तले जयपुर के लोगों के समर्थन से एक अद्भूत निर्णय लिया गया। अब यह पहल पूरे लखनपुर को बाल विवाह मुक्त करेंगे तथा सम्पूर्ण सरगुजा के लिये प्रयास होगा। इस दौरान श्रीमती स्वर्णलता सिंह श्रीमती रत्ना सरकार श्रीमती दशमतिया श्रीमती शीला पैकरा श्रीमती चम्पा श्रीमती रामकली कुण् वर्षा प्रियंका अंजु विनोद सहित अन्य उपस्थित थे।