कोरबा
इऱफान खाऩ की रिपोर्ट
कोरबा के उरगा थानाक्षेत्र के ग्राम बरपाली में बाइक सवार दो आरोपियो ने उठाईगिरी कि घटना को अंजाम दे ३ लाख ३४ हजार कि उठाईगिरी कर ली पीड़ित दो किसान थे जो पैसे निकाल वापस अपने घर जा रहे थे घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियो कि तलाश तेज कर दी है मगर अब तक आरोपियो का कोई सुराग नहीं मिल सका है !
दरअसल साजापानी के रहने वाले दो किसान मधुसूदन और रतन सिंह शुक्रवार कि शुबह बरपाली कोआपरेटिव बैंक पहुचे जहासे इन्होने ३ लाख ३४ हजार रुपये निकाले जिसमे से मधुसूदन कँवर नाम के किसान के १ लाख ७० हजार और रतन सिंह के १ लाख ६४ हजार रुपये थे इन दोनों किसानो ने रुपये निकालकर गाडी कि डिक्की में रख दिए और एक दूकान पर सामान खरीदने लगे इसी बिच बाइक सवार दो युवको ने गाडी कि डिक्की खोल उसमे रखे पैसे उड़ा लिए और फरार हो गए जबतक किसानो को जानकारी हो पाती तबतक बाइक सवार आरोपी फरार हो गए थे,,,,, घटना कि सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक समेत सी एस पी मौके पहुचे और जयाजा लिया फिलहाल पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़े है मगर पुलिस बैंक में पूछ ताछ और तफ्तीश कर आरोपियो तक पहुचने कि बात कह रही है !
मधुसूदन कँवर ( पीड़ित किसान)
पैसे निकालकर डिक्की में रखे थे, सामान ले रहे थे तभी बाइक सवार दो लोग आये और पैसे उठा लिया !
लाल उमेद सिंह ( एएसपी कोरबा )
उठाईगिरी हुई है, जांच कि जा रही है, फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है !